मुंबई: दक्षिण मुंबई के ओल्ड कस्टम हाउस के बाहर अपने अपने पार्टी के उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचने के साथ ही शिवसेना और मनसे के बहुत सारे कार्यकर्ता आज आपस में भिड गए.
शिवसेना के अरविन्द सावंत ने दक्षिण मुंबई से जबकि मनसे के आदित्य शिरोडकर ने दक्षिण मध्य मुंबई से नामांकन दाखिल किया.पुलिस के अनुसार दोनों पार्टियों के कम से कम 300 कार्यकर्ताओं ने लडना शुरु कर दिया, एक दूसरे को झंडियों की दंडियों से मारा, नारे लगाए, पत्थरबाजी की और खाली बोतलें फेंकी.झडप के दौरान एक मराठी समाचार चैनल के एक कैमरामैन के सिर में टूटी बोतल से मारे जाने पर चोट लग गयी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने कहा कि झडप के बाद शिवसेना और मनसे के कम से कम 12 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया.
शिवसेना सांसद अनिल देसाई और सावंत ने घटना के लिए मनसे को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने हिंसा की निंदा की और घटना की जांच की मांग की. सांवत ने कहा कि झडप की ‘योजना बनायी गयी थी’ और उन्होंने पूछा कि मनसे कार्यकर्ता इलाके में कितनी बोतलें साथ लेकर आए थे.साथ ही देसाई, भाजपा के पूर्व विधायक राज पुरोहित और शिवसेना नेता पांडुरंग सतपाल ने मुंबई के पुलिस आयुक्त राकेश मारिया से मुलाकात कर उन्हें घटना की जानकारी दी और आरोप लगाया कि विरोधियों ने पहले से इसकी योजना बनायी थी. लेकिन मनसे के विधायक नितिन सरदेसाई ने कहा कि घटना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है और इससे बचा जा सकता था.