अहमदाबाद:चुनाव आयोग ने गुजरात के ऊर्जा एवं पेट्रोलियम मंत्री सौरभ पटेल से अंबानी परिवार से अपने रिश्ते का खुलासा करने को कहा. आयोग ने सौरभ पटेल से ऐसा करने के लिए आप नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनकी शिकायत के संबंध में कहा. केजरीवाल ने उन पर ‘अंबानी परिवार का दामाद होने के कारण’ रिलायंस को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था.
गुजरात के विशेष मुख्य चुनाव अधिकारी अश्विन कुमार ने कहा कि हमने उनसे अंबानी परिवार के साथ अपने रिश्ते का खुलासा करने को कहा. केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि सौरभ पटेल को अंबानी बंधुओं और रिलायंस को फायदा पहुंचाने के लिए पेट्रोलियम, पेट्रोकैमिकल्स, ऊर्जा और उद्योग जैसे महत्वपूर्ण मंत्रलयों की जिम्मेदारी दी गयी. इसके बाद, सौरभ पटेल ने केजरीवाल के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी थी.