नयी दिल्ली:आप के नेता अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से अपनी जीत का विश्वास जताते हुए कहा है कि उन्होंने अपने लिए सुरक्षित सीट नहीं ढूंढी, क्योंकि लक्ष्य भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को पराजित करना है. केजरीवाल ने उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि अगर नरेंद्र मोदी गैस की कीमत कम करने का फैसला करते हैं तो वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि वह कभी इन दलों में शामिल नहीं होंगे और उन्हें गलत ढंग से पेश किया जा रहा है. पूर्वी दिल्ली में उनके रोड शो में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. वह पूर्वी दिल्ली से अपने उम्मीदवार राजमोहन गांधी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे. भारी जनसमर्थन से उत्साहित केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा जो उन पर दिल्ली से भागने का आरोप लगा रहे हैं.