नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को सर्वाधिक शक्तिशाली नेता के रुप में पेश करने से भाजपा के ‘‘अंत की शुरुआत’’ हो गयी है. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक तानाशाह, एक अधिनायक जिसकी स्व हित छवि : नेता की : ने भाजपा के अंत की शुरुआत कर दी है.’’
उन्होंने कहा कि ऐसा केवल कांग्रेसी नेताओं द्वारा नहीं कहा जा रहा है बल्कि भाजपा में भी कई नेता ऐसा कह रहे हैं. वह भाजपा द्वारा चुनाव प्रचार के लिए जारी किए गए गीत के संबंध में किए गए सवाल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. इस गीत में मोदी को एक मजबूत और निर्णायक नेता के रुप में दिखाया गया है जो किसी भी कीमत पर देश के हितों से समझौता किए जाने की अनुमति नहीं देंगे. सिंघवी ने भाजपा के इस आरोप को भी खारिज कर दिया कि सरकार मोदी को रैलियों को संबोधित करने की अनुमति नही दे रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने हर किसी को कहीं भी किसी भी कोने में जाने की और अपने ‘‘झूठे दुष्प्रचार’’ को जारी रखने की पूर्ण स्वतंत्रता दी है.वर्ष 2002 के गुजरात दंगों पर आते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ वे (मोदी) केवल एक ऐसा बयान ही दे दें जिसमें माफी का रंचमात्र ही झलकता हो , माफी की बात तो भूल ही जाएं.’’ उन्होंने आंकडों का हवाला देते हुए भाजपा के बेहतर प्रशासन और विकास के दावों की हवा निकालने की कोशिश की.