नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव से नौ दिन पहले, चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के ब्रिटानिया चौक इलाके में अरविंद केजरीवाल के रोड शो के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रमुख की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.
भीड़भाड़ वाले इस इलाके में रोडशो के दौरान काफिले में 20 से अधिक गाडि़यां शामिल थीं और लोग अपने घर की छतों और खिड़कियों से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री का हाथ हिला कर स्वागत कर रहे थे.
हालांकि, रोड शो के कारण यातायात प्रभावित हुआ और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और राहगीरों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी हुई. काफिले में एक खुली जीप में केजरीवाल आप के चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी आशुतोष के साथ सवार थे और वह लोगों से हाथ मिला रहे थे.
काफिले के साथ चल रहे कई लोगों ने केजरीवाल को फूल माला भी पहनायी.62 वर्षीय ऋषि कुमार ने बताया कि हम लोग केजरीवाल को वोट देंगे। उनकी साफ छवि है और उन्हें एक मौका मिलना चाहिए. पुलिस बलों की भारी तैनाती के बीच सम्राट सिनेमा हॉल केे निकट ब्रिटानिया चौक से शुरु हुआ केजरीवाल का रोड शो ए ब्लॉक मदर डेरी और सरस्वती चौक जैसी घनी आबादी वाले इलाकों से गुजरा और इस दौरान उन्होंने लोगों से पत्रकार से नेता बने आशुतोष को वोट देने की अपील की.