बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत विभिन्न गांवों से बकरी चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि अबतक तकरीबन एक लाख रुपये की बकरी चोरी इस क्षेत्र से हो चुकी है. सोमवार को बासुकिनाथ पांडेय टोला से बकरी चोरी कर सादे रंग की ओमनी भेन (बीआर-10/9574) में जबरन बकरी को लाद कर भाग रहा था. बकरी मालिक के चिल्लाने पर लोग जुट गये. पकड़ाने के डर से बकरी चोर गाड़ी को तेज गति कर जामा प्रखंड की और भाग गया.
बकरी मालिक सुबोध कुमार पंडा उर्फ पिंकु पंडा अपने मोटरसाइकिल से ओमनी भेन का पीछा करने लगा. बारापलासी गांव के समीप रोड जाम में बकरी चोर की गाड़ी फंस गयी. पकड़ाने के डर से बकरी चोर गाड़ी व बकरी को छोड़ वहां से भाग गया. ग्रामीणों के सहयोग से पिंकु पंडा ने ओमनी भेन को जरमुंडी पुलिस के जिम्मे लगाया. ग्रामीण बबलू पुजहर, पैंतीस पंडा, मुन्ना ठाकुर, रेखा दवी, सुबोध कुमार आदि लोगों की बकरी चोरी हुई हैं. लगातार बकरी चोरी के इस घटना से ग्रामीण हतप्रभ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.