नयी दिल्ली: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर शरद पवार द्वारा किए गए हमले से खुश लग रही कांग्रेस ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी के लिए यह ‘‘अच्छी खबर नहीं’’ है क्योंकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख देश के मूड को समझते हैं.
पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘शरद पवार ने बोला मोदी पर हमला. देश के मूड को पवार साहब जितना समझते हैं, उतना कोई नहीं समझता. यह मोदी के लिए अच्छी खबर नहीं है.’’पवार द्वारा मोदी पर किए गए तीखे हमले के कुछ ही देर बाद सिंह ने यह ट्वीट किया. एनसीपी प्रमुख ने कल एक चुनावी रैली में कहा था, ‘‘मोदी का दिमाग फिर गया है. वह बकवास बातें करते रहते हैं. किसी मनोरोग अस्पताल में उनका इलाज कराने की जरुरत है.’’
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को नांदेड सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर मोदी द्वारा कांग्रेस पर किए गए हमले को लेकर भी सिंह ने भाजपा नेता पर निशाना साधा. सिंह ने मोदी को भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को भाजपा में फिर से शामिल किए जाने की याद दिलायी.
मोदी द्वारा कांग्रेस पर ‘‘बेशर्मी’’ का आरोप लगाने के जवाब में सिंह ने कहा, ‘‘चव्हाण के खिलाफ अदालत में कोई मामला नहीं है. पर येदियुरप्पा तो अदालत में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं. इसके बावजूद मोदी येदियुरप्पा पर कुछ नहीं बोलते. बेशर्म कौन है?’’कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘मोदी ने अपनी कैबिनेट में दोषी करार दिए जा चुके मंत्रियों को रखा है पर फिर भी वह बेशर्म नहीं हैं. यही मोदी का तर्क है.’’