18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजग में पवार के लिए कोई जगह नहीं: उद्धव

मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में राकांपा प्रमुख शरद पवार के लिए कोई जगह नहीं है और उन्हें भरोसा है कि चुनाव के बाद भी राजग को पवार के समर्थन की जरुरत नहीं पडेगी. शिवसेना मुखपत्र (सामना) के साथ अपने साक्षात्कार के दूसरे हिस्से […]

मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में राकांपा प्रमुख शरद पवार के लिए कोई जगह नहीं है और उन्हें भरोसा है कि चुनाव के बाद भी राजग को पवार के समर्थन की जरुरत नहीं पडेगी.

शिवसेना मुखपत्र (सामना) के साथ अपने साक्षात्कार के दूसरे हिस्से में उन्होंने कहा, मैंने, गोपीनाथ मुंडे, रामदास आठवले और राजू शेट्टी ने राजग में पवार के प्रवेश का विरोध किया था और राजग में शामिल होने का उनका सपना चुनाव से पहले ही टूट गया.शिवसेना सुप्रीमो ने कहा, मैं नहीं समझता कि चुनाव के बाद हमें बाहरी समर्थन की जरुरत पडेगी और निश्चित रुप से पवार की राकांपा की नहीं ही पडेगी.

अगर जरुरत भी होगी, तो यह संभव नहीं होगा. ठाकरे ने कहा कि भाजपा नीत राजग के जो लोग पवार की तारीफ कर रहे हैं वे पहले उन किसानों के परिवारों से मुलाकात करें जिन्होंने खुदकुशी की है. उन्होंने सूखा और बेमौसम की बारिश से प्रभावित किसानों की मदद करने में विफलता पर कांग्रेस-राकांपा सरकार की आलोचना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें