रायपुर: कांग्रेस ने छत्तीसगढ की रायपुर लोकसभा सीट से चौथी बार अपना उम्मीदवार बदला है और दिग्गज नेता सत्यनारायण शर्मा को फिर से मैदान में उतारा है.
Advertisement
कांग्रेस ने रायपुर में चौथी बार प्रत्याशी बदला
रायपुर: कांग्रेस ने छत्तीसगढ की रायपुर लोकसभा सीट से चौथी बार अपना उम्मीदवार बदला है और दिग्गज नेता सत्यनारायण शर्मा को फिर से मैदान में उतारा है. शर्मा ने बताया, ‘‘पार्टी की कंेद्रीय चुनाव समिति ने कल देर रात इस बारे में निर्णय लिया.’’ इससे पहले कुर्मी समुदाय की छाया वर्मा को 8 मार्च को […]
शर्मा ने बताया, ‘‘पार्टी की कंेद्रीय चुनाव समिति ने कल देर रात इस बारे में निर्णय लिया.’’ इससे पहले कुर्मी समुदाय की छाया वर्मा को 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया था. बाद में विधायक और पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा को उम्मीदवार बनाने से कुर्मी समुदाय ने नाराजगी जताई और उनकी उम्मीदवारी का विरोध किया.
इसके बाद एक बार फिर रायपुर से छाया वर्मा के नाम को हरी झंडी दे दी गयी. इस बदलाव से कुछ कांग्रेसी नेता नाराज हो गये. शर्मा के समर्थकों ने 16 मार्च को पार्टी मुख्यालय में तोडफोड की और उनकी उम्मीदवारी की मांग की. पार्टी ने कल देर रात शर्मा को फिर से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. उनके खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री और छह बार भाजपा के सांसद रहे रमेश बैस मैदान में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement