नयी दिल्ली : जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म धूम की तर्ज पर तीन लोगों ने यहां करीब 12 लाख रुपये मूल्य के सोने की चोरी कर ली. चोर फिल्म से चोरी की योजना अपनाते हुए यहां के एक होटल के कमरे के फर्श को खोदकर एक दुकान में घुसे और इसके बाद उसकी बगल में स्थित आभूषण की एक दुकान में प्रवेश कर गए.
पुलिस ने बताया कि घटना का पता आज सुबह तब चला जब भरत ज्वेलर्स के मालिक मध्य दिल्ली के पहाडगंज स्थित अपनी दुकान में पहुंचे. पुलिस उपायुक्त (मध्य) आलोक कुमार ने कहा, हालांकि चोरों ने 400 ग्राम भार के आभूषणों की चोरी कर ली, लेकिन वे बडी चोरी नहीं कर सके क्योंकि वे दुकान की तिजोरी को तोड नहीं पाए.