21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने समर्थकों से कहा,हर-हर मोदी का इस्तेमाल न करें

नयी दिल्‍ली : नरेंद्र मोदी ने अपने समर्थकों से हर हर मोदी का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, कुछ उत्साही समर्थक हर-हर मोदी के नारे लगा रहे थे. मैं उनके उत्साह का सम्मान करता हूं. लेकिन, उनसे अनुरोध करता हूं कि वे भविष्य में इस नारे का इस्तेमाल न करें. […]

नयी दिल्‍ली : नरेंद्र मोदी ने अपने समर्थकों से हर हर मोदी का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, कुछ उत्साही समर्थक हर-हर मोदी के नारे लगा रहे थे. मैं उनके उत्साह का सम्मान करता हूं. लेकिन, उनसे अनुरोध करता हूं कि वे भविष्य में इस नारे का इस्तेमाल न करें.

गौरतलब हो कि वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के लिए हर-हर महादेव की तर्ज पर लगनेवाले हर-हर मोदी के नारा पर विवाद उत्पन्न हो गया है. द्वारका और ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य जगदगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने नाराजगी प्रकट करते हुए रविवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से बात की और कहा कि यह नारा भगवान भोलेनाथ का अपमान है.

स्वामी स्वरूपानंद का कहना है कि भागवत ने भी माना है कि यह नारा सही नहीं है. मोहन भागवत इस नारे पर रोक लगाने के लिए राजनाथ सिंह समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से बात करनेवाले हैं. स्वरूपानंद के बाद भाजपा ने आधिकारिक बयान में कहा कि हर-हर मोदी पार्टी का नारा नहीं है. पार्टी का नारा अबकी बार, मोदी सरकार है. भाजपा ने यह भी साफ किया है कि हर-हर मोदी नारा पार्टी के किसी बैनर-पोस्टर पर नहीं दिखेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें