नयी दिल्ली : "मेट्रो मैन" के नाम से देश में मशहूर ई श्रीधरन को राष्ट्रपति चुनाव में मुख्य दावेदार के रूप में पेश करने वाले अटकलों पर विराम लग गया है. आज मीडिया के सामने बयान जारी कर ई श्रीधरन ने कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. बताया जा रहा है कि कुछ न्यज वेबसाइटों ने श्रीधरन को एनडीए का संभावित उम्मीदवार बताया था.न्यूज वेबसाइट का दावा था कि श्रीधरन से एनडीए का इस संदर्भ में पहले ही बात हो चुकी है. वहीं जब श्रीधरन से इस संबंध में सवाल पूछा गया कि पहले कभी भी राष्ट्रपति उम्मीदवारी को लेकर बात नहीं हुई थी. ई श्रीधरन का नाम कई दिनों से मीडिया की सुर्खियों में है. कोच्चि में मेट्रो ट्रेन के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री के साथ मंच में बैठने वाले लोगों की सूची में उनका नाम शामिल नहीं था.
बाद में जब पूरे मामले को लेकर विवाद पैदा हो गया तो पीएमओ ने उनका नाम भी बैठने वालों की सूची में शामिल किया गया. वहीं अटकलें लगायी गयी कि प्रधानमंत्री ई श्रीधरन के लिए कोई बड़ी भूमिका तय किये हैं, इसलिए सार्वजनिक कार्यक्रमों से जानबूझकर दूरी बनायी गयी है.कई लोग ई श्रीधरन के नाम की तुलना पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम से भी करते हैं . कलाम राष्ट्रपति बनने वाले गैरराजनीतिक शख्स थे. भारत में लोग उन्हें मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता था.