ठाणे : स्कूल नहीं जाने के कारण पिता ने कथित तौर पर पीट-पीट कर अपने दस वर्षीय बेटे की हत्या कर दी. पुलिस ने आज बताया कि ठाणे जिले के अंबरनाथ नगर के निवासी आरोपी अजीत माजिद खान ने कल रात अपने बेटे साजिद से पूछा कि वह क्यों कई दिनों से न तो पढाई कर रहा है और ना ही स्कूल जा रहा है. शिवाजी नगर थाना के इंस्पेक्टर डीएस गवाडे ने बताया कि जब लडके ने संतोषजनक कोई जबाव नहीं दिया, तब गुस्से में आकर खान ने उसके सिर पर छडी से बुरी तरह प्रहार किया जिसके बाद वह अचेत हो गया.
इलाज के लिए पडोसी बच्चे को लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. बाद में उसे ठाणे सिविल अस्पताल में भेज दिया गया लेकिन उसने मुंब्रा के निकट दम तोड दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पांच बीवियों के पति आरोपी को आज तडके गिरफ्तार कर लिया गया. बच्चे की मां करीब पांच साल पहले खान से अलग हो गयी थी और उसके बाद से बच्चा अपने पिता के पास रह रहा था.