नयी दिल्लीः अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE) 10वीं परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को तीन दिन पहले ही जारी कर दिया गया है. हालांकि, यह रिजल्ट पहले सात जून को घोषित किया जाना था. बाद में इस तारीख को बढ़ाकर 15 जून कर दिया गया था, लेकिन नतीजे निर्धारित तिथि से तीन दिन पहले ही घोषित कर दिये गये हैं. जिन छात्रों ने एआर्इबीर्इ की परीक्षा दी है, वे वेबसाइट allindiabarexamination.com.पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
इस वेबसाइट पर देख सकते हैं अपना रिजल्ट
- आप allindiabraexamination.com पर लॉग-इन करें. इसके बाद आपके सामने बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट का पेज खुल जायेगा.
- अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर examination-x results का लिंक नजर आयेगा. इस पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नयी विंडो खुलेगी. इसमें अपना रोल नंबर, जन्मतिथि डालें.
- इसके बाद View Result के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- रिजल्ट आपके सामने मौजूद स्क्रीन पर आ जाएगा.
गौरतलब है कि परीक्षा की आरंभिक तारीख 26 फरवरी थी, जिसे 26 मार्च को स्थगित कर दिया गया था. अखिल भारतीय बार परीक्षा (एआईबीई 2017) देश में कानून का अभ्यास करने के अधिकार पाने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है, जिनके पास पहले से ही कानून की डिग्री है. जो छात्र यह परीक्षा पास करते हैं, उन्हें ‘सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस’ दिया जायेगा.
इस खबर को भी पढ़ेंः NEET 2017 Result: सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हार्इकोर्ट के आदेश पर लगायी रोक, 12 लाख से ज्यादा छात्रों के नतीजे घोषित करने का रास्ता हुआ साफ