माधोपुर : राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक डॉक्टर की महिला से कथित आपत्तिजनक बातचीत को लेकर स्थानीय युवकों ने चैंबर में घुसकर उनकी पिटाई कर दी. कहा जा रहा है कि डॉक्टर ने एक महिला के साथ आपत्तिजनक बातचीत की थी, जिसका ऑडियो क्लिप उन लोगों के पास है. ऑडियो क्लिपिंग को लेकर गुस्साए कुछ युवकों ने बुधवार को अस्पताल में घुसकर डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी.
मामला शहर के सामान्य चिकित्सालय में कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.महेंद्र जैन से जुड़ा है. डॉक्टर जैन की एक महिला मरीज को लेकर मोबाइल पर कथित आपत्तिजनक बातचीत वायरल होने के बाद यह घटना हुई. डॉ. जैन ने अपने साथ मारपीट को लेकर एफआईआर दर्ज करायी है.
पुलिस ने डॉक्टर के आरोपों के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर लिया है. हालांकि किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मारपीट की इस घटना से नाराज अस्पताल के सभी चिकित्सकों ने तत्काल प्रभाव से कार्य का बहिष्कार कर दिया. इस दौरान अस्पताल में मौजूद मरीजों ने चिकित्सकों की इस हड़ताल पर हंगामा कर दिया.
इस स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए स्थानीय पुलिस को काफी मस्सकत करनी पड़ी. पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया. घटना की सूचना पर कलेक्टर केसी वर्मा अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से समझा बुझाकर काम पर लौटने के लिए राजी किया. हालांकि डॉक्टरों ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.