तूराः देश के उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय की भाजपा इकार्इ में मचा कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तरी गारो हिल्स जिले के भाजपा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले बाचू मराक ने दावा किया है कि उनके कई समर्थक पार्टी से इस्तीफा देने को तैयार हैं. बाचू ने अपने समर्थकों के साथ एक बैठक भी किया है. उन्होंने दावा किया कि उनके कई समर्थकों ने उनसे कहा है कि वे पार्टी से इस्तीफा देने जा रहे हैं. बैठक के बाद बाचू ने कि पंजीकरण करा चुके कम से कम 4,000 से ज्यादा भाजपा सदस्य भी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देंगे.
इस खबर को भी पढ़ेंः बीफ पर मचा घमासान, मेघालय भाजपा के एक और नेता का इस्तीफा
उत्तरी गारो हिल्स जिले के अध्यक्ष बाचू मराक ने पशु वध के लिए बाजारों में मवेशियों की बिक्री पर केंद्र के प्रतिबंध को लेकर मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इससे चार दिन पहले पश्चिमी गारो हिल्स जिले के भाजपा अध्यक्ष बर्नार्ड मराक ने इसी मुद्दे पर पार्टी छोड़ दी थी.बाचू मराक ने कुछ दिन पहले मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने की खुशी में गारो हिल्स में बीफ पार्टी आयोजित करने को लेकर पोस्ट डाला था, जिसकी वजह से वह पार्टी के बड़े नेताओं के निशाने पर आ गये थे. मेघालय में 2018 में विधानसभा चुनाव होने हैं और उत्तर पूर्व के इस राज्य में सत्ता पाने के कोशिश में जुटी भाजपा के लिए इन नेताओं के इस्तीफे किसी झटके से कम नहीं हैं.
पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बाचू ने अपने बयान में कहा है कि मैं गारो की भावनाओं से समझौता नहीं कर सकता. एक गारो के नाते यह मेरा दायित्व है कि अपने समुदाय के हित की रक्षा करूं. बीफ खाना हमारी संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है. भाजपा हम पर गैर-धर्मनिरपेक्ष विचारधारा थोपना चाहती है, जो हमें स्वीकार्य नहीं है.
उधर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मेघालय के प्रभारी नलिन कोहली ने कहा कि बाचू मराक ख़िलाफ पहले ही कार्रवाई चल रही थी. कोहली ने एक लिखित बयान में कहा कि हमें इसका पहले से अंदाजा था, क्योंकि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई जारी थी. ये लोग अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले हमारे संभावित उम्मीदवारों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में लगे थे. नलिन कोहली इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने कहा कि यह भाजपा की नाकामी है.