पटना : लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के आभूषणों में बढोतरी नहीं हुई है भले ही उनके मूल्यों में बढोतरी हुई है जबकि 2009 के आम चुनावों के बाद से उनकी संपत्ति साढे तीन गुनी बढ गई.उन्होंने अपनी कुल संपत्ति की घोषणा 36 करोड रुपये से ज्यादा की है.
बिहार के सासाराम (सुरक्षित) लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करते वक्त हलफनामे में उन्होंने बताया कि उनके पास सोने की दो चूडियां, हीरे जडे दो टॉप्स, सोने एवं चांदी की एक-एक अंगूठी, मोती की एक माला जिसमें छोटा हीरा लगा हुआ है. इन सबकी कीमत 3 . 11 लाख रुपये है.
पिछले पांच वर्षों से इतने ही आभूषण हैं लेकिन सोने के मूल्यों में बढोतरी होने के कारण इनकी कीमत लगभग दोगुनी हो गयी है.वर्ष 2009 में उनकी संपत्ति का कुल मूल्य केवल 10 करोड रुपये था और छह वर्षों में यह तीन गुना हो गया है और उनकी संपत्ति का कुल मूल्य 36 . 49 करोड रुपये हो गया है.
68 वर्षीय कुमार ने 2013-14 के लिए भरे आयकर रिटर्न में वार्षिक आय 56 . 4 लाख रुपये दिखाई थी. हलफनामे के मुताबिक उनके पास पटना और नयी दिल्ली में प्लॉट, घर और आवासीय भवन हैं जिनकी कीमत 34 . 92 करोड रुपये है.
कुमार की चल संपत्ति 1 . 57 करोड रुपये, बैंक में जमा राशि 1 . 46 करोड और नकद 25 लाख रुपये हैं. उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर में निवेश किया है. उनके पति मंजुल कुमार की चल एवं अचल संपत्ति 1 . 97 करोड रुपये है और उनके पास केवल दो लाख रुपये नकद है.
बैंक में उनके 50 लाख रुपये जमा हैं, एसबीआई और आईओबी के शेयरों में निवेश और आईआईटी दिल्ली के नजदीक आजाद अपार्टमेंट में फ्लैट है.उनके पास इनोवा और ह्यूंडै वेरना गाडियां है जिसे उन्होंने 2011 में खरीदा.