13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसा में मामा-भांजा की मौत पर चीत्कार में डूबा छप्पन गांव

प्रतिनिधि, भवानीपुर. पूर्णिया-रुपौली एसएच 65 मुख्य मार्ग पर दुर्गापुर चौक से आगे बीती देर संध्या सड़क दुर्घटना में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक मामा-भांजा की

प्रतिनिधि, भवानीपुर. पूर्णिया-रुपौली एसएच 65 मुख्य मार्ग पर दुर्गापुर चौक से आगे बीती देर संध्या सड़क दुर्घटना में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक मामा-भांजा की मौत घटनास्थल पर ही गयी थी. मृतक युवकों में रघुनाथपुर पंचायत के छप्पन वार्ड दो निवासी हसमुल का इकलौता पुत्र मो नेमान (19) एवं शौकत का पुत्र तेहशाम (19) छप्पन गांव वार्ड दो के ही निवासी थे. घटना होते ही चालक और उपचालक ट्रक छोड़कर भाग गया. ट्रक में ही शव फंसे रहे. पुलिस ने दो जेसीबी की मदद से ट्रक को पलटाकर शव को निकाला. शव के निकलते ही गांव में कोहराम मच गया. एक ही गांव के किशोर मामा भगना की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने पुअनि शंभू प्रसाद, पुअनि संजीव रंजन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया. तेहसान के पिता शौकत माता शरवरी खातून विलाप करते हुए बताते हैं कि बहुत मिन्नत के बाद एक पुत्र जन्म लिया था. वह भी अल्लाह को प्यार हो गया. इस बुढ़ापे में एक जो सहारा था वह भी छीन लिया. अब किसके सहारे हम दोनों पति-पत्नी जीयेंगे. कहते-कहते बेहोश होकर गिर जाते हैं. नेमान पिता. हसमुल माता अविशा खातून का भी वही हाल है. निर्माण के माता-पिता ने बताया कि मुझे चार लड़का है जिसमें यह दूसरा नंबर का था. इसे मामा तेहसान से काफी अच्छी संगत थी. जब कहीं बाजार या इधर-उधर जाता था तो दोनों मामा भांजा एक ही साथ एक ही बाइक से जाते थे. पता नहीं किसकी नजर लग गयी. इस बुढ़ापे में छीन लिया. कहते-कहते दोनों व्यक्ति फफक-फफक कर रोने लगते हैं. दोनों के घर पर सांत्वना देने वालों की काफी भीड़ लगी हुई है. लोग यही समझते हैं अल्लाह को यही मंजूर था अब रोने से वापस नहीं आएगा धीरज रखने की जरूरत है. फोटो. 24 पूर्णिया 20- मृतक तेहसान फाइल फोटो 21-मृतक नेमान का फाइल फोटो 22- तेहसान के पिता शौकत माता शरवरी खातून 23- नेमान के माता-पिता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel