15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जान मारने की नीयत से मारपीट कर घायल करने का आरोप

प्रतिनिधि, सहरसा सदर थाना क्षेत्र के भेलवा निवासी मो सदिक ने जान मारने की नीयत से मारपीट कर घायल करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने

प्रतिनिधि, सहरसा सदर थाना क्षेत्र के भेलवा निवासी मो सदिक ने जान मारने की नीयत से मारपीट कर घायल करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि रविवार को पर्दा व हवा से बचाव के लिए बांस की बत्ती का टाट बना रहा था. उसी दौरान मो अकबर, नूर मोहम्मद, गुलाम रसूल, मो इसराइल, मो सजीम, मो कलीम, मो सलाम, मो सदरे, मो दिलशाद, मो गफ्फार, खतीजा खातून, अपरूण खातून, मजीदा खातून, रोशन खातून सभी मेरे घर पहुंच गये और मो अकबर ने कहा तुमको कहे थे कि घर द्वार नहीं बनाना है तो फिर काहे टाट बना रहा है. उसपर मैंने कहा कि जब मापी होकर जमीन अलग हो गया है तो अपने जमीन पर क्यों नहीं बनायें. इस पर सभी ने जमीन पर पटक दिया और मारपीट करना शुरू कर दिया. वहीं मो अकबर जान मारने की नीयत से फरसा से मेरे सिर पर मारना चाहा. लेकिन सिर छिपाने के दौरान फरसा मेरे आंख के बगल में लग गया. जिससे गंभीर जख्म हो गया. मुझे बचाने आये मेरे घर वालों को भी बेरहमी से पीटा. वहीं दूसरे पक्ष के मो इसराइल ने भी मारपीट को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि रविवार की सुबह मो महरम, मो अलाउद्दीन, मो रहीम, मो सदीक, मो इरशाद, मो मुस्तो, मो कादिर, मो याकूब, मो समसुल, मो आजीम, मो शहाबुद्दीन सभी ने मिलकर अफसाना खातून के फूस का घर तोड़कर फेंक दिया. जब अफसाना ने मना किया तो गलत नीयत से मो कादिर, मो शमसुद्दीन ने गाली गलौज करते मारपीट करना शुरू कर दिया और बाल पड़कर जमीन पर पटक दिया. इस दौरान गले से पांच भरी चांदी का चेन भी छीन लिया. वहीं दोनों आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel