-हरिवंश-
दूसरी तरफ नहरों की पेटी सफाई न होने के कारण भरती गयी और नहरों की गहराई कम होती गयी. रख-रखाव में कमी और निगरानी के अभाव में 100 वर्ष पुरानी नहरों के दोनों तटबंध टूटते-गिरते रहे. पानी के प्रवाह में कमी के कारण लोग जगह-जगह इसकी खुदाई भी करने लगे. इससे नौका परिवहन बंद हो गया. मत्स्यपालन पर आजीविका चलानेवाले भुखमरी के शिकार हो गये. इस दो तरफा मार से बेहाल इस अंचल के किसानों में आक्रोश फूटना स्वाभाविक था. 1983 में सोन सिंचाई सुरक्षा समिति के सचिव और पूवर विधायक बद्री सिंह ने इस अनागत संकट के बारे में तत्कालीन प्रधानमंत्री को पूरा ब्योरा लिख भेजा. लेकिन यह समस्या अनसुनी ही रही. इस इलाके में पानी का सीधा संबंध पेट से है. अत: सरकार के खिलाफ छिटपुट आंदोलन आरंभ हुए. वक्ताओं ने यह मुद्दा उठाया कि ‘पंजाब-हरियाणा समस्या के मूल में जल विवाद है. इस कटु अनुभव के बावजूद केंद्र सरकारी, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और बिहार सरकारों के माध्यम से इस समस्या का निबटारा क्यों नहीं कर रही.’ लेकिन यह आक्रोश व्यापक आंदोलन का रूप न ले सका. इस बीच जल संकट बढ़ने से कृषि उपज घटती गयी.
पिछले एक-दो वर्षों से इस मुद्दे पर भोजपुर की जनता एकजुट हो रही है. नये सिरे से लोगों को एकजुट करने और इस समस्या को संघर्ष के द्वारा सुलझाने का अभियान बिहार आंदोलन के कुछ निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने किया. 1974 के आंदोलन के मशहूर युवा नेता शिवानंद तिवारी, वशिष्ठ नारायण, सरयू राय, नीतीश कुमार, विजय कृष्ण आदि ने इसमें पहल की. शिवानंद जी और सरयू राय इसी इलाके के हैं. बिहार आंदोलन के दिनों में तेज-तर्रार प्रतिबद्ध, निष्ठावान और सुलझे विचारोंवाले शिवानंद तिवारी से लोगों को बहुत उम्मीद थी. लेकिन परंपरागत अर्थों में राजनीति की मुख्य धारा से, कुरसी-पद की लड़ाई से वह अलग हो गये. शिवानंद जी और सरयू राय जैसे लोगों की अगुवाई में इस संघर्ष ने नया मोड़ लिया है. ये लोग गांव-गांव पैदल घूम कर लोगों की उनकी दुर्दशा का कारण बताते हैं. बैठकें करते हैं और ज्यादा समय इन गांवों में गुजार रहे हैं. रघुपति और हरि नारायण जी भी गांव-गांव घूम कर इस मुद्दे पर लोगों को एकजुट कर रहे हैं.
बिहार आंदोलन के एक लड़ाकू सिपाही इस पूरे संघर्ष को ही एक नयी आशा भरी दृष्टि से देखते हैं. उनका कहना है कि एक लंबे समय बाद बिहार आंदोलन के समर्पित लड़ाकू सिपाही एकजुट हो रहे हैं. अगर भोजपुर में सोन नहरों पर आसन्न संकट की लड़ाई निर्णायक मोड़ लेती है, तो निरंतर सड़ रहे बिहार में परिवर्तन की एक किरण प्रस्फुटित होगी. चूंकि भोजपुर राजनीतिक रूप से काफी जागरूक क्षेत्र रहा है. इसलिए इस आंदोलन के गर्भ में असीमित संभावनाएं हैं. मशहूर लड़ाकू और आदर्श की प्रतिमूर्ति रामानंद तिवारी इसी अंचल के बाशिंदे थे, जिन्होंने सिपाही के रूप में अंगरेजों के खिलाफ 42 में बगावत की और 1967 में रांची के भयानक दंगों में बिहार के महत्वपूर्ण मंत्री होते हुए भी बलवाइयों के बीच निहत्थे कूद पड़े थे.
इस तरह संघर्ष की स्वस्थ परंपरा इस क्षेत्र की परंपरागत पूंजी रही है. सबसे उल्लेखनीय तथ्य तो यह है कि बिहार आंदोलन के जो चुनिंदे, निष्ठावान पाक-साफ सिपाही मौजूदा राजनीति से उकताये हैं. वे ही इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं. आंदोलन में शिरकत करनेवाले किसान अपनी इस पृष्ठभूमि से वाकिफ हैं. हर सभा में किसान वक्ता व आंदोलनकारी सरकार से आग्रह करते हैं कि उन्हें कंगाली के कगार पर न धकेला जाये. 11 मार्च को बिहार विधानसभा के सदस्य नीतीश कुमार, रघुपति गोप, जगदानंद, लक्ष्मण राय, रामनारायण राम, रघुवंश प्रसाद सिंह, सैयद असगर हुसैन, राधाकृष्ण किशोर आदि ने भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय को इस संबंध में विस्तृत पत्र भेजा है.
लेकिन सरकारी महकमों-मंत्रालयों में ऐसे शिकायती पत्रों का कोई अर्थ नहीं है. इस कारण विवश हो कर इस इलाके के किसानों ने व्यापक संघर्ष का कार्यक्रम बनाया, जो इलाका कभी पूरे वर्ष हरा भरा रहता था, सोना उगलता था, उस उजड़ते अंचल के लोगों के पास आंदोलन के सिवा अब कोई विकल्प भी नहीं हैं.
1971 में सोन नहर आधुनिकीकरण आयोग गठित हुआ था, जिसने सोन नहरों की अविलंब सफाई, किनारे के बाड़ों को सीमेंट से पक्का करने और किनारों पर पक्की सड़कें बनाने आदि की सिफारिशें की थीं. इसे आधुनिक बनाने के लिए विश्व बैंक ने 1300 करोड़ रुपये की मदद की पेशकश भी की थी. लेकिन बिहार सरकार आधुनिकीकरण का प्रारूप ही तैयार न कर सकी. इस कारण विश्व बैंक ने हाथ खींच लिया.
पिछले वर्ष धन की लहलहाती फसल के लिए रोहिणी नक्षत्र में सोन नहरों में पानी नहीं बहा. इससे उत्पादन में तकरीबन 40-45 फीसदी गिराट आयी और किसानों मजदूरों का जीवन तबाह हो गया.इंडियन पीपुल्स फ्रंट ने भी इस संकट से उबरने के लिए व्यापक संघर्ष की योजना बनायी है. इसके तहत विक्रमगंज और आरा में प्रदर्शन और विरोध में सभाएं आयोजित की गयीं. भविष्य में आंदोलन के अनेक कार्यक्रम भी तय किये गये.
1868 से 1874 के बीच डिहरी में सोन नद पर 12,469 फुट लंबा एनीकट बना कर वहां से सोन नद के दोनों ओर नहरें निकाली गयी थीं. तब सोन और इसकी सहायक नदियों के पूरे जल का उपयोग सिंचाई के लिए इन नहरों द्वारा ही होता था. सोन की प्रमुख सहायक नदी रिहंद है, लेकिन रिहंद जलाशय का जब निर्माण आरंभ हुआ, तो तत्कालीन बिहार सरकार ने सोन नहरों में जल प्रवाह बाधित होने के सवाल को लठाया. उस समय बिहार सरकार को आश्वस्त किया गया कि सोन नहरों में पर्याप्त जलापूर्ति के लिए रिहंद जलाशय से 6000 क्यूसेक पानी का प्रवाह नियमित और निरंतर बरकरार रहेगा. इस योजना के अनुरूप ही वहां विद्युत निर्माण के लिए बेसलोड यूनिट की स्थापना की गयी, जो 24 घंटे चालू रहनेवाला था. इससे 6000 क्यूसेक पानी का निरंतर प्रवाह कायम रहता. लेकिन पानी का यह प्रस्तावित निरंतर बहाव कभी नहीं रहा. खरीफ और रबी की फसलों के समय पानी का संकट अक्सर बढ़ जाता है. उत्तरप्रदेश के अधिकारी बगैर सूचना पानी छोड़ देते हैं. इससे किसानों का नुकसान ही होता है.
यह जल संकट अभी और गहरायेगा. बाणसागर बांध के निर्माण हो जाने पर सोन की मुख्यधारा अवरुद्ध हो जायेगी. ऐसी स्थिति में सोन नहर क्षेत्र की 22.5 लाख एकड़ भूमि बंजर और रेगस्तिान में बदल जायेगी? इससे पूरे बिहार की अर्थव्यवस्था डगमगा जायेगी. सोन नहरें बिहार में कृषि एवं सिंचाई व्यवस्था की रीढ़ हैं. आजादी के बाद अरबों रुपये की लागत से अब तक सरकार जितनी सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध करा सकी है, उतने क्षेत्र की सिंचाई तो सौ बरस पुरानी सोन नहर प्रणाली से ही हो रही है. राज्य के कुल उत्पादन का करीब एक तिहाई भाग इसी इलाके से आता है. यह पूरे बिहार की समृद्धि-प्रगति से जुड़ा प्रसंग है. मयूराक्षी, दामोदर, गंगा, कर्मनाशा और सोन के बड़े हिस्से के उपयोग से बिहार पहले से ही वंचित है. परिणामस्वरूप संथाल परगना, हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद, पलामू और पश्चिमी रोहतास कृषि में पिछड़े हैं.
वस्तुत: सोन का आधुनिकीकरण बिहार के लिए अति आवश्यक है. इस संबंध में बिहार सरकार की अन्य संस्थाओं से भी बातचीत हुई थी. अब तो सोन नहरों की बुनियाद अस्तित्व पर ही संकट आ खड़ा हुआ है.इसके अतिरक्ति सिंगरौली में अनेक सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट निर्माणाधीन हैं. कुछ कार्य भी कर रहे हैं. बिहार को बगैर बताये इस अंचल से सुपर थर्मल पावर स्टेशनों के लिए पानी की आपूर्ति आरंभ कर दी गयी है. विशेषज्ञों के अनुसार जब सभी सुपर थर्मल पावर और औद्योगिक इकाइयां इस क्षेत्र में कार्य करने लगेंगी, तो बिहार में सोन नहरों के लिए रिहंद जलाशय से एक बूंद पानी मिलना भी नामुमकिन होगा. इस तरह सोन घाटी के किसानों की खेती अब मानसून पर निर्भर हो जायेगी.