15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होम डेकोर : सजावटी परदों से सजेगा आशियाना

परदे आपकी प्राइवेसी बनाये रखने के साथ-साथ घर की सजावट में भी चार चांद लगाते हैं. परदों से की जानेवाली सजावट से कमरे को एक अलग ही लुक मिलता है. इस गरमी के मौसम के अनुरूप कुछ खास तरह के परदे का चुनाव करके आप अपने घर को खूबसूरत बनाने के साथ ही ठंडक एहसास […]

परदे आपकी प्राइवेसी बनाये रखने के साथ-साथ घर की सजावट में भी चार चांद लगाते हैं. परदों से की जानेवाली सजावट से कमरे को एक अलग ही लुक मिलता है. इस गरमी के मौसम के अनुरूप कुछ खास तरह के परदे का चुनाव करके आप अपने घर को खूबसूरत बनाने के साथ ही ठंडक एहसास भी पा सकती हैं.
अपने बेडरूम की खिडकियों पर मोटे परदों का इस्तेमाल कर आप अपनी प्राइवेसी को बरकरार रख सकती हैं. इन दिनों फैब्रिक्स के विकल्प के रूप में बांस का चलन सबसे अधिक है. इनकी सफाई में भी ज्यादा मुश्किल नहीं आती है. कमरे में खिड़की की सजावट के लिए आप पर्दे में रंग-बिरंगे रिबन या गांठ बांध सकती हैं. दीवारों फर्नीचर और कारपेट से मेल खाते रंगों के परदों के अलावा इनसे मेल खाते कॉन्ट्रास्ट रंगों के परदे भी घर को खूबसूरत बनाते हैं.
अगर कमरे में बहुत तेज धूप आती है तो उससे बचने के लिए डार्क कलर के शीयर कर्टन या रोमन ब्लाइंड का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये कमरे को खूबसूरत भी बनाते हैं और इससे कमरे में बहुत अच्छी हल्की रोशनी भी आती है. ठीक इसी तरह अगर कमरे में धूप नहीं आती है तो आप खिड़की के लिए हल्के रंगों के वुडन ब्लाइंड और चिक कर्टन का इस्तेमाल कर सकती हैं. क्लासिक लुक वाले मकानों में प्राय: आर्च शेप वाली खिड़कियां होती हैं. ऐसी खिड़कियों के लिए सुंदर नेट, कढ़ाई और लेस से सजे डेकोरेटिव परदे बहुत अच्छे लगते हैं.
एक्सेसरीज का प्रयोग
घर के भीतरी दरवाजों पर अगर परदे नहीं लगाना चाहें तो उसके विकल्प के तौर पर आप उन्हें कई तरह की स्टाइलिश एक्सेसरीज से सजा सकती हैं. मार्केट में मोतियों, प्लास्टिक की झालर, रंगीन डोरियाँ, और मेटल से बने परदे उपलब्ध हैं आप इनसे अपने दरवाजे को डेकोरेट कर सकती हैं. आप मोतियों सीपियों इत्यादि के प्रयोग से खुद भी सजावटी परदे तैयार कर सकती हैं.
ऐसे सजाएं बे विंडो
आजकल बे विंडो का भी चलन है. ऐसी खिड़कियों का कुछ हिस्सा कमरे की दीवार से बाहर निकला होता है. आमतौर पर घर के जिस हिस्से से बाहर का सुंदर प्राकृतिक दृश्य दिखाई देता है, वहां इस तरह की खिड़कियां लगायी जाती हैं. ऐसी खिड़कियों के लिए ब्लाइंड बेहतर विकल्प होता है. आजकल बाजार में रिमोट से नियंत्रित होने वाले ब्लाइंड भी मिलते हैं. इनका इस्तेमाल बहुत सुविधाजनक होता है. अधिक चौड़ाई वाली खिडकियों के लिए भी ब्लाइंड एक बेहतरीन विकल्प है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें