32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Haunted Railway stations: भारत के डरावने रेलवे स्टेशन, जहां शाम होते ही आत्‍माओं के चीखने की आती है आवाज

देश के हजारों रेलवे स्टेशनों मौजूद है. जहां हर रोज यात्री सफर करते हैं. हालांकि इनमें से कुछ ऐसे स्टेशन भी है, जो भूतिया कहा जाता है. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि रात को अंदर से कई तरह की अलग-अलग आवाजें आती है. ऐसे में आज हम आपको देश के सबसे डरावने रेलवे स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Haunted Railway Stations India: भारतीय रेल विश्व का चौथा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है. यहां हजारों रेलवे स्टेशन है, इन स्टशनों में करोड़ो रेल यात्री सफर करते है. हालांकि इनमें से कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन भी है, जो भूतिया है. यहां शाम के बाद कोई भी व्यक्ति गुजरता से डरता है. कहा ये भी जाता है कि कुछ-कुछ स्टेशनों पर रात के समय आत्माओं के चिल्लाने की आवाज आती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही डरावने और भूतिया रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं. सुनिए इनकी चौकाने वाली कहानियां.

बड़ोग रेलवे स्टेशन, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन (Solan) जिले में स्थित बड़ोग रेलवे स्टेशन (Barog Railway Station) डरावने स्टेशनों में से एक है. कालका-शिमला रेल रूट से गुजरने वाला ये स्टेशन प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है. यहां का नजारा दिन के समय में जहां आपका दिल जीत लेगा, वहीं रात के समय में यहां भूत दिखाई देते है. कहा जाता है कि बड़ोग सुरंग का निर्माण एक ब्रिटिश इंजीनियर कर्नल बड़ोग ने किया था. चूंकि, इंजीनियर ने सुरंग के किनारे टहलते हुए आत्महत्या कर ली थी, स्थानीय निवासियों का मानना है कि कर्नल बड़ोग की आत्मा अभी भी सुरंग में रहती है.

चित्तूर स्टेशन, आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश के चित्तूर रेलवे स्टेशन के आसपास मौजूद स्थानीय निवासियों का मानना ​​था कि यह स्टेशन अपनी कहानियों के कारण भूतिया है. हरि सिंह नामक सीआरपीएफ का एक अधिकारी चित्तूर रेलवे स्टेशन पर उतरा था. जहां आरपीएफ कर्मियों और टीटीई की ओर से उसपर हमला किया गया, जिसमें उसकी मौत हो गया. तभी से माना जा रहा है कि इस अफसर की आत्मा इंसाफ की तलाश में है.

नैनी स्टेशन, उत्तर प्रदेश

यूपी राज्य का नैनी स्टेशन नैनी जेल के पास बना है. यह वही जेल है, जहां कई स्वतंत्रता सेनानियों को प्रताड़ित किया गया और अंत में उनकी मृत्यु हो गई. यही कारण है कि लोगों का मानना​है कि मृतकों की आत्माएं रात में स्टेशन के आसपास घूमती हैं और ट्रैक करती हैं.

Also Read: Diet Cheat Meal: 7 ऐसे चीट मील जिसे खाने से कम होगा 4-5 किलो तक वजन, मिलेगा स्वाद का जायका
लुधियाना स्टेशन, पंजाब

पंजाब का लुडियाना स्टेशन का एक कमरा है, जहां सुभाष नाम के एक रिजर्वेशन काउंटर के अधिकारी की मौत हुई है, उसे भूतिया माना जाता है. वह आदमी अपनी नौकरी से इतना प्यार करता था कि उसकी आत्मा अभी भी कमरे के भीतर दुबकी हुई है. जब कोई और वहां बैठना चाहता है, तो आत्मा किसी को बैठने नहीं देती है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें