22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy April Fool’s Day 2025 Wishes: अगर बेवकूफी में मेडल मिलता… अपने दोस्तों को भेजे ऐसे ही फनी मैसेज

Happy April Fool’s Day 2025 Wishes: अप्रैल फूल के लिए आज हम बहुत ही फनी और मजेदार मैसेज लेकर आए हैं.

Happy April Fool’s Day 2025 Wishes: 1 अप्रैल को पूरे दुनिया में अप्रैल फूल मनाया जाता है. इस दिन एक दोस्त, दूसरे दोस्त को मूर्ख बनाने का काम करता है. मजाकिया अंदाज में कुछ ऐसी बातें बोलता है जो कि दूसरा दोस्त उसे सीरियस समझकर हैरान रह जाता है. इस दौरान हंसी-मजाक से भरे हुए मैसेज भेजा जाता है. ऐसे में अगर आप भी अपने किसी अच्छे दोस्त को इस दिन को हंसी मजाक के साथ बिताना चाह रहे हैं, तो अपने दोस्तों को यहां से कुछ मजेदार, चुलबुली और शानदार जोक्स को भेज सकते हैं और और इस दिन  का खूब आनंद ले सकते हैं.

Happy Fools Day 2025 Wishes: भगवान ने अप्रैल फूल पर एक्स्ट्रा मेहनत 

Haapy April Fool 3
Happy april fool’s day 2025 wishes: अगर बेवकूफी में मेडल मिलता… अपने दोस्तों को भेजे ऐसे ही फनी मैसेज 6
  • आज के दिन कोई तुम पर भरोसा करे तो समझो… वो सच में तुमसे बड़ा फूल है.
  • तुम्हारी हंसी मेरी जिंदगी में रौनक लाती है… क्योंकि तुम खुद एक ‘अप्रैल फूल’ हो.
  • अगर आज तुम्हें कोई फ्री में ट्रीट दे… तो मत खाना, उसमें अप्रैल फूल का स्वाद होगा.
  • तुम्हें देख के लगता है कि भगवान ने अप्रैल फूल पर एक्स्ट्रा मेहनत की थी.
  • तुम तो वो हो जो अप्रैल फूल पर भी लोगों को बेवकूफ बनाते हैं और खुद फंस जाते हो.
  • तुम्हारी मासूमियत इतनी प्यारी है कि हर बार अप्रैल फूल पर तुम ही फंस जाते हो. 
  • आज के दिन कोई भी तुम्हें धोखा दे सकता हैं लेकिन तुम तो बिना तारीख देखे सालभर तैयार रहते हो. 
  • तुम इतने सीधे हो कि आज भी सच बोलने वाले पर भरोसा कर लेते हो. मासूमियत की हद.
  • आज का दिन तुम्हारे नाम, क्योंकि तुम हर दिन अप्रैल फूल मनाते हो! 
  • अप्रैल फूल तो एक दिन का होता है. लेकिन तुम्हारी मासूमियत 365 दिन चलती है.

Happy Fools Day 2025 Wishes in Hindi: अगर बेवकूफी में मेडल मिलता

Happy April Fool
Happy april fool
  • अगर बेवकूफी में मेडल मिलता, तो तुम ओलंपिक चैंपियन होते.
  • हैलो! आपने ‘बेवकूफ नंबर 1’ को कॉल किया है. कैसे सेवा करें? 
  • एक पागल था,

बिल्कुल पागल था,

एकदम पागल था,

पागलों का पागल था,

लेकिन घबराओ नहीं,

आपके सामने कुछ भी नहीं था…

  • सोचा आज कुछ नया करूं… फिर लगा तुमसे अच्छा फूल तो पहले से है मेरे पास.
  • तुझे रब ने बनाया कितना सोना,

जी करे देखता रहूं,

तुझे अप्रैल फूल बनाऊं

और खिल-खिलाकर हंसता रहूं.

Haapy April Fool 2
Happy april fool’s day 2025 wishes: अगर बेवकूफी में मेडल मिलता… अपने दोस्तों को भेजे ऐसे ही फनी मैसेज 7
  • तुम्हें ‘अप्रैल फूल एंटरटेनमेंट अवॉर्ड’ मिलना चाहिए… क्योंकि तुम तो हर साल फुल मूड में होते हो.
  • भगवान ने तुम्हें भेजा तो सोच रहे होंगे… चलो इस दुनिया में थोड़ा और हंसी घोल देते हैं.
  • तुमसे बड़ा फूल कोई नहीं… और मुझे तुमसे बेहतर फूल चाहिए भी नहीं.
  • तुम्हारा दिमाग तो 1 अप्रैल को ही नहीं, सालभर रेस्ट मोड में रहता है.
  • अप्रैल फूल के दिन खूब हसंगे और हंसायेंगे

आप जैसे प्यारे दोस्त को ही तो हम फूल बनाकर

अप्रैल फूल मनायेंगे हैप्पी अप्रैल फूल डे.

Happy April’s Fool Day 2025: गुलाब लाल हैं, वॉयलेट्स नीले हैं

Haapy April Fool
Happy april fool’s day 2025 wishes: अगर बेवकूफी में मेडल मिलता… अपने दोस्तों को भेजे ऐसे ही फनी मैसेज 8
  • तुम्हें देखकर लगता है कि अप्रैल फूल का त्यौहार मनाना ही बंद कर देना चाहिए… हर दिन तुम्हारी वजह से होता है.
  • हैप्पी बर्थडे… अरे नहीं, सॉरी, अप्रैल फूल. 
  • गुलाब लाल हैं, वॉयलेट्स नीले हैं… लेकिन तुमसे बड़ा फूल आज तक नहीं मिला. 
  • तुम जैसे दोस्त की वजह से ही अप्रैल फूल सफल होता है.
  • अप्रैल फूल का असली मजा तो तभी आता है जब तुम जैसे मासूम दोस्त साथ हों. 
  • तुम्हारी मासूमियत को देखते हुए, आज तुम्हें ‘फूल ऑफ द ईयर’ का खिताब दिया जाता है.
  • ब्रेकिंग न्यूज: तुम्हें ‘बेवकूफ ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड मिला है. बधाई हो.
Haapy April Fool 5 1
Happy april fool’s day 2025 wishes: अगर बेवकूफी में मेडल मिलता… अपने दोस्तों को भेजे ऐसे ही फनी मैसेज 9
  • तुम इतने स्मार्ट हो कि अप्रैल फूल के दिन भी खुद को बेवकूफ बना लेते हो. 
  • तुम पर प्रैंक करना तो ऐसे है जैसे पानी में मछली डालना… नेचुरल टैलेंट. 
  • तुम्हारा IQ इतना हाई है कि प्रैंक समझने से पहले प्रैंक पूरा हो जाता है. 
  • दिल से चाहता हूं कि तुम कभी ना बदलो… क्योंकि तुम्हारे जैसा मासूम अप्रैल फूल कहां मिलेगा? 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel