36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधविश्वास के खिलाफ गुमला के लोग जागे, अब महिला किसान मंजू उरांव के समर्थन में उतरे ग्रामीण

प्रभात खबर की ओर से गुमला की महिला किसान मंजू उरांव की खबर को प्रमुखता से उठाने के बाद क्षेत्र के ग्रामीण मंजू के समर्थन में उतर आये हैं. बता दें कि शिवनाथपुर डहूटोली गांव की मंजू द्वारा ट्रैक्टर से खेत जोतने के बाद ग्रामीणों ने उसका बहिष्कार करते हुए जुर्माना भी लगाया था.

Prabhat Khabar Followup: गुमला जिला स्थित सिसई प्रखंड के शिवनाथपुर डहूटोली गांव में महिला किसान मंजू उरांव द्वारा ट्रैक्टर से खेत जोतने के बाद ग्रामीणों ने उसका बहिष्कार कर दिया था. जुर्माना भी लगाया था. प्रभात खबर ने सबसे पहले मामले को उजागर किया. इसके बाद अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि व कई प्रबुद्ध समाज सेवी गांव पहुंचे. ग्रामीणों को जागरूक किया.

अधिकारियों ने ग्रामीणों को किया जागरूक

इस मुद्दे को लेकर रविवार को भी गांव में बैठक हुई. बैठक में जिला परिषद की अध्यक्ष किरण बाड़ा, प्रखंड प्रमुख मीना देवी, सीओ अरुणिमा एक्का, थाना प्रभारी आदित्य कुमार चौधरी, जिप सदस्य विजय लक्ष्मी कुमारी, मुखिया फ्लोरेंस देवी, मंगरा पुजार उपस्थिति थे. बैठक की अध्यक्षता ग्राम पहान सुकरा पहान ने की. अधिकारियों के समझाने के बाद अंधविश्वास के खिलाफ ग्रामीण जागे और मंजू द्वारा खेत जोतने के कार्यो की प्रशंसा की. बैठक में शिवनाथपुर, डहूटोली, गम्हरिया, जलका के सैकड़ों महिला-पुरुष व प्रबुद्ध जन शामिल हुए. अधिकारियों ने लोगों को समझाया.

ग्रामीण महिलाओं को मंजू से लेनी चाहिए सीख

वक्ताओं ने कहा कि आज हम 21वीं सदी में जी रहे हैं. जबकि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों के लोग 15-16वीं सदी के रुढ़िवादी परंपरा अंधविश्वास को लेकर चल रहे हैं. आधुनिक युग की महिलाएं लड़ाकू, विमान, ट्रेन चला रही है. देश की आदिवासी महिला देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर आसीन है. मंजू उरांव जैसी जागरूक एवं जुझारू महिला किसान द्वारा खेती के लिए ट्रैक्टर से हल चलाना काबिले तारीफ व प्रेरणादायक है. इससे गांव की सभी महिलाओं को सीख लेनी चाहिए.

Also Read: गुमला में पान दुकानदारों को भी नहीं छोड़ रहे अपराधी, रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी

प्रशासन से सहयोग करने की मांग

मंजू के साथ-साथ अन्य महिलाओं को भी इस तरह का कार्य कर खुद के परिवार को आर्थिक स्थिति मजबूत करते हुए गांव, प्रखंड व जिला का नाम रोशन करने की आवश्यकता है. मौके पर महिलाएं भी ट्रैक्टर सीखने एवं कृषि कार्य करने की इच्छा जताते हुए कृषि कार्य करने के लिए पूंजी, सिंचाई की व्यवस्था, कृषि यंत्र व आधुनिक कृषि तकनीक के अभाव की समस्या गिनाते हुए इसमें प्रशासन से सहयोग करने की मांग रखी.

मैं महिलाओं को ट्रैक्टर चलाना सीखऊंगी : मंजू

मंजू उरांव ने कहा कि मैं गांव की इच्छुक महिलाओं को नि:शुल्क ट्रैक्टर चलाना सिखाऊंगी. साथ ही अंधविश्वास के प्रति लड़ाई जारी रखते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास आगे भी करती रहूंगी.

अंधविश्वास के खिलाफ प्रभात खबर की अपील

अंधविश्वास का यह मामला सिर्फ सिसई प्रखंड के मंजू उरांव का नहीं है. यह कई गांवों का मामला है. अंधविश्वास के खिलाफ शुरू से प्रभात खबर अभियान चलाता रहा है. लोगों को जागरूक करता रहा है. मंजू उरांव का मामला आया तो प्रभात खबर ने खुलकर अंधविश्वास के खिलाफ आवाज उठाया. खुशी इस बात की है. मंजू उरांव के मामले में सफलता मिली. लोग जागरूक हुए. दूसरे गांव के लोगों से भी अपील है. आप अंधविश्वास से बाहर निकले.


रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें