21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRP Report : ‘अनुपमा’ ने फिर बाजी मारी, ‘बिग बॉस 14’ की रेटिंग में सुधार, यहां देखें टॉप 5 सीरियल्स की लिस्ट

trp report week 6 anupama kundli bhagya indian idol 12 in trp list bigg boss 14 good growth know top 5 tv serials bud: बार्क(BARC India)की साल 2021 की छठे हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. एकबार फिर रुपाली गांगुली और सुधाशु पांडे के शो अनुपमा बाजी मारी है. ये रिश्ता क्या कहलाता है ने फिर वापसी की है. सिगिंग शो इंडियन आडडल 12 भी इस लिस्ट में हैं.

TRP Report : बार्क(BARC India)की साल 2021 की छठे हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. एकबार फिर रुपाली गांगुली और सुधाशु पांडे के शो अनुपमा बाजी मारी है. ये रिश्ता क्या कहलाता है ने फिर वापसी की है. सिगिंग शो इंडियन आडडल 12 भी इस लिस्ट में हैं. वहीं, सलमान खान का शो बिग बॉस 14 ग्रैंड फिनाले से कुछ ही दिन दूर है, उसकी टीआरपी रेटिंग में भी सुधार हुआ है. यहां देखें टॉप 5 सीरियल्स की लिस्ट…

अनुपमा

‘अनुपमा’ शो टीआरपी लिस्ट में इस सप्ताह भी नंबर वन पर बना हुआ है. शो में रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा लीड रोल में हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, वनराज और अनुपमा का तलाक होनेवाला है. लेकिन वनराज अनुपमा को खोना नहीं चाहता. बा, वनराज के बर्थडे के लिए प्लान कर रही हैं, वहीं काव्या भी कहीं बाहर जाने का प्लान बना रही हैं. शो का आने वाला एपिसोड और दिलचस्प होने वाला है. शो को 9430 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

इमली

सीरियल ‘इमली’ ने इस बार भी दूसरे नंबर पर है. इमली में सुम्बुल तौकरी ख़ान टाइटल रोल में हैं, जबकि गशमीर महाजनी और मयूरी देशमुख मुख्य भूमिका में हैं. जल्द ही इमली और आदित्य की शादी कर राज खुलनेवाला है. आदित्य अब इमली की चिंता करने लगा है और मालिनी दोनों को देखकर उलझन में हैं. शो को 7568 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

गुम है किसी के प्‍यार में

सीरियल ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्‍वर्या शर्मा लीड रोल में हैं. शो लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. जारी ट्रैक के अनुसार, सई विराट और पाखी दोनों से बहस कर बैठी है. उसे इस बात का शक हो गया है कि हो न हो उसकी ननद के पति उनके प्रोफेसर की ही हैं. वह उनसे मिलने पहुंच जाती हैं. आनेवाला एपिसोड जबरदस्त होनेवाला है. शो को 7384 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

Also Read: सुरभि चंदना ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में कराया बोल्‍ड फोटोशूट, फैंस ने कमेंट में लिखा खूबसूरती का सीक्रेट क्‍या है

कुंडली भाग्य

श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर के शो ‘कुंडली भाग्य’ ने वापसी की है. शो पिछले दिनों शो पांचवें नंबर पर था. इस सप्ताह शो चौथे नंबर पर है. जारी ट्रैक के अनुसार, शो में सरला प्रीता को घर ले आईं हैं. करण उसे लुथरा हाउस ले जाने की बात सरला से कहता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आनेवाला एपिसोड जबरदस्त होनेवाला है. शो को 7220 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

इंडियन आइडल 12/ ये रिश्ता क्या कहलाता है

पिछली बार ये शो चौथे नंबर पर था लेकिन इस बार शो पांचवें नंबर पर खिसक गया है. शो को विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ जज करते हैं, जबकि आदित्य नारायण शो के होस्ट हैं. वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है भी इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. दर्शकों को कार्तिक और सीरत की कहानी पसंद आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें