17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rashami Desai पर 15 लाख की बैंक स्टेटमेंट लीक करने का लगा था आरोप, अब अभिनेत्री ने Ex Boyfriend को दिया जवाब

Rashami Desai on leaked bank statements : रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में अरहान खान (Arhaan Khan) के साथ रिश्‍ता तोड़ने का फैसला कर लिया था जब उन्‍हें पता चला था कि पहली शादी से उनका एक बच्‍चा भी है. सलमान खान ने इसका खुलासा किया था.

रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में अरहान खान (Arhaan Khan) के साथ रिश्‍ता तोड़ने का फैसला कर लिया था जब उन्‍हें पता चला था कि पहली शादी से उनका एक बच्‍चा भी है. सलमान खान ने इसका खुलासा किया था. अब हाल ही में रश्मि के बैंक स्टेटमेंट के स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे दिख रहा है कि रश्मि ने अरहान को 15 लाख रुपये ट्रांसफर किए हैं. अब इस मामले पर अभिनेत्री रश्मि देसाई का बयान आया है.

वहीं, स्क्रीनशॉट्स को लेकर अरहान खान ने उनपर आरोप लगाया कि खुद रश्मि देसाई ने ही यह स्‍क्रीनशॉट्स लीक किए हैं ताकि उन्हें बदनाम कर सके. हालांकि टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत में रश्मि देसाई ने अरहान के इन सभी आरोपों को पूरी तरह से झूठा करार दिया है.

रश्मि देसाई लने कहा,’ “ये लेनदेन मेरी अनुपस्थिति में किए गए, और वह भी, मेरी जानकारी के बिना, जब मैं बिग बॉस हाउस के अंदर थी. जब मैं बाहर आई मुझे इस बारे में पता चला, तो मैंने अपने निजी दस्तावेजों और इन लेनदेन का स्क्रीनशॉट अपने अकाउंटिंग स्टाफ के साथ साझा किया था, यह लीक कैसे हो गये मुझे इस बारे में पता नहीं.’

अभिनेत्री ने कहा,’ मैं इस बात को लेकर काफी परेशान हूं कि अरहान ने ऐसा क्यों किया. मेरे अकाउंट से अरहान ने अपने अकाउंट में ट्रांसफर क्यों किए. मैं तो ये भी नहीं जानती की ये फंड्स उन्होंने किसे ट्रांसफर किए हैं.”

Also Read: Bigg Boss 13 : अरहान के ”सड़क पर आ गई थी” वाले बयान पर भड़के रश्मि के भाई, बताई पूरी सच्‍चाई

रश्मि देसाई ने कहा,’ स्क्रीनशॉट्स में दिख रहे 15 लाख के अलावा भी अरहान को मैंने काफी पैसे दिए हैं जिन्हें लौटाने से उन्होंने इंकार कर दिया है.’ वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट्स के बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा,’ मेरे पास कोई सुराग नहीं है, किसने उसे सोशल मीडिया पर लीक कर दिया. अगर मुझे कुछ भी लीक करना होता, तो मैं बीबी हाउस के बाहर आने के बाद दो महीने तक इंतजार क्‍यों करती. पूरी घटना परेशान करने वाली है और इसने भावनात्मक रूप से मुझ पर तंज कस दिया है. सारे आरोप बेबुनियाद है.”

वहीं, दूसरी ओर अरहान खान का कहना है कि रश्मि देसाई ने ये सारी बैंक स्टेटमेंट्स लीक की हैं और पैसे ट्रांसफर करने के लिए मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया है ताकि मुझे बदनाम कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें