22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करिश्मा तन्ना Latest Photoshoot में दिखीं बेहद बोल्‍ड, इंटरनेट पर वायरल हो रहा है ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस का हॉट अंदाज

naagin fame naagrani ruhi aka karishma tanna bold photoshoot viral on internet actress hot and stunning pics know why she quitting naagin show bud : रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' की विनर करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अपनी ग्‍लैमरस तसवीरों की वजह से चर्चा में बनी रहती है. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनकी तगड़ी फैन फ्लोविंग भी है.

Karishma Tanna Bold Photoshoot : रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ की विनर करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अपनी ग्‍लैमरस तसवीरों की वजह से चर्चा में बनी रहती है. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनकी तगड़ी फैन फ्लोविंग भी है. उनकी कोई भी तसवीर तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो जाती है. अब उनका एक फोटोशूट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक्‍ट्रेस शॉर्ट ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं. उनकी इन तसवीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

इन तसवीरों को शेयर करते हुए करिश्‍मा तन्‍ना ने कैप्‍शन में लिखा,’ इन न्यू ईयर पिक्स को लगाने में बहुत देर हो चुकी है. लेकिन कौन परवाह करता है.’ इन तसवीरों में करिश्‍मा तन्‍ना शाइनिंग शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्‍होंने हाई हिल्‍स पहनी है और ओपन हेयर लुक में नजर आ रही हैं. उनकी इन तसवीरों पर फैंस ही नहीं कई सेलेब्‍स भी कमेंट कर रहे हैं.

करिश्‍मा तन्‍ना की इन तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ इतना लेट क्‍यों मैसेज किया रिचार्ज खत्‍म हो गया था क्‍या.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप तो कभी भी हैलो का रिप्‍लाई नहीं करती हो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ बेहद स्‍टनिंग लग रही हो आप.’ एक और यूजर ने लिखा,’ बेहद हॉट हो आप,’ एक और यूजर ने लिखा,’ वाह मैम क्‍या स्‍माइल है आपकी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मुझसे दोस्‍ती करोगे क्‍या आप.’

करिश्मा तन्ना ने इसलिए छोड़ा था ‘नागिन’

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, करिश्मा तन्ना ने कथित तौर पर शो से बाहर होने का फैसला किया क्योंकि सुरभि ज्योति के फैंस उनकी दोबारा एंट्री के बाद उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रही थे. उनके फैंस को ऐसा लग रहा था कि, शो में सुरभि ज्योति की इंट्री के बाद सारी लाइमलाइट बटोर ले जाएंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, करिश्मा तन्ना ने निर्माता एकता कपूर के साथ संपर्क किया और शो छोड़ने की इच्छा व्यक्त की. स्थिति को समझते हुए, एकता कपूर ने उनके शो छोड़ने के फैसले पर सहमति व्यक्त की थी.

Also Read: Exclusive : डेली सोप तो फिलहाल नहीं करना है – दिव्यंका त्रिपाठी दहिया

इन सीरीयल्‍स से बटोरी सुर्खियां

बता दें कि ‘नागिन’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘नागार्जुन: एक योद्धा’ और ‘कयामत की रात’ जैसे टीवी शो में अपनी भूमिकाओं के लिए फेमस करिश्मा तन्ना ने लॉकडाउन के बीच अपने पैर के नाखून का ऑपरेशन करवाया था. करिश्मा तन्‍ना ने हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ की विनर बनी हैं. बता दें कि ‘नागिन 3’ फेम करिश्मा तन्ना ने एकता कपूर के मशहूर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने करियर की शुरुआत की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें