11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rashami Desai ने भोजपुरी गाने में लगाया डांस का तड़का, हमके जोगन बना . . . पर एक्ट्रेस के डांस स्टेप्स के फैंस हुए दीवाने

Rashami Desai, Rashami Desai viral video, Rashami Desai instagram images: टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की एक्टिंग और खूबसूरती के अगर आप कायल हैं, तो इनके डांस स्टेप्स देखकर भी आप दीवाने होने जा रहे हैं. इन दिनों एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो हमके जोगन बना दिहले बाड़ा' (Hamke Jogan Bana Dihle Bara) गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. रश्मि इस गीत में नीले रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं.

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की एक्टिंग और खूबसूरती के अगर आप कायल हैं, तो इनके डांस स्टेप्स देखकर भी आप दीवाने होने जा रहे हैं. इन दिनों एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो हमके जोगन बना दिहले बाड़ा’ (Hamke Jogan Bana Dihle Bara) गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. रश्मि इस गीत में नीले रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=MpVyJwLa1B4&feature=emb_title

गोविंदा और शत्रुघ्न सिन्हा ने भी लिया रश्मि के डांस का आनंद

दर्शकों के बीच बैठे सुपरस्टार गोविंदा और शत्रुघ्न सिन्हा भी उनके डांस का खूब आनंद ले रहे हैं. एक्ट्रेस इससे पहले भी कई बार भोजपुरी गानों पर डांस कर चुकी हैं. रश्मि देसाई खुद भी भोजपुरी इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है. उनकी भोजपुरी फिल्मों की लिस्ट में ‘गजब भइल रामा’ (Gajab Bhail Rama), ‘कब होए गौना हमार’ (Kab Hoee Gawana Hamar), ‘नदिया के तीर’ (Nadiya Ke Teer), ‘गब्बर सिंह’ (Gabbar Singh), ‘तोहसे प्यार बा’ (Tohse Pyar Ba), ‘दूल्हा बाबू’ (Dulha Babu), ‘बंधन टूटे न’ (Bandhan Toote Na) और ‘पप्पू के प्यार हो गईल’ (Pappu Ke Pyar Ho Gail) जैसी कई फिल्में शामिल हैं.

रश्मि देसाई एक एपिसोड के लेती हैं इतनी फीस

एक महंगी टेलेविजन एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं, जो कि उतरन के एक एपिसोड के लिए 55 हजार रुपये लेती थी. रश्मि देसाई एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक सुलझी हुई इंसान भी हैं. इनमे एक्टिंग एक साथ साथ डांसिंग का हुनर भी लाजवाब हैं.

https://www.instagram.com/p/CKrNPfngvys/

उतरन से मिली खा पहचान

टेलिविज़न की दुनिया में उन्हें अपार सफलता कलर पर प्रसारित होने वाले सीरियल “उतरन” से मिली. इस सीरियल में उन्होंने तपस्या रघुबीर प्रताप राठौर का एक अहम किरदार निभाया था. इस धारावाहिक में रश्मि ने एक नकारात्मक भूमिका अदा की थी. अपने एक्टिंग टैलेंट के कारण उन्होंने बहुत जल्दी दर्शकों के दिल में अपनी एक अहम पहचान बना ली और 2018 तक वे भारतीय टेलिविज़न की एक महँगी अदाकारा के रूप में जानी जाने लगी. रश्मि ने कई रियालिटी शो भी किये. रश्मि बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई भी दिखाई दी थीं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें