13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kundali Bhagya की ‘प्रीता’ से लेकर मौनी रॉय तक, TRP के चक्‍कर में एक ही शो में कई बार शादी कर चुकी हैं ये एक्‍ट्रेसेस

kundali bhagya preeta aka shraddha arya and naagin fame mouni roy surbhi chandna these 6 tv characters had multiple onscreen marriage view photos bud : डेलीसोप की दुनिया अलग है. किसी को पता नहीं होता है आगे क्‍या होनेवाला है. शो की कहानी को मजेदार बनाने के लिए मेकर्स कहानी में नए नए ट्विस्ट लाते रहते हैं. शो में रोमांस, शादी, ब्रेकअप का ट्रैक भी खूब पसंद किया जाता है.

Kundali Bhagya Preeta, Mouni Roy, Surbhi Chandna : डेलीसोप की दुनिया अलग है. किसी को पता नहीं होता है आगे क्‍या होनेवाला है. शो की कहानी को मजेदार बनाने के लिए मेकर्स कहानी में नए नए ट्विस्ट लाते रहते हैं. शो में रोमांस, शादी, ब्रेकअप का ट्रैक भी खूब पसंद किया जाता है. शादी का ट्रैक अक्सर टीवी शोज की गिरती टीआरपी को सहारा दे ही जाता है. ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता की नायरा से लेकर कुंडली भाग्‍य की प्रीता तक कई ऐसी एक्‍ट्रेसेस हैं जो एक ही टीवी शो में कई कई बार दुल्हन बन चुकी हैं. जानें टीवी की ऐसी कुछ एक्‍ट्रेसेस के बारे में जो रील लाइफ में कई बार दुल्हन बन चुकी हैं. देखें तस्वीरें…

Undefined
Kundali bhagya की 'प्रीता' से लेकर मौनी रॉय तक, trp के चक्‍कर में एक ही शो में कई बार शादी कर चुकी हैं ये एक्‍ट्रेसेस 8

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नायरा

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नायरा (शिवांगी जोशी) और कार्तिक (मोहसिन खान) एक दूजे के साथ इसी सीरियल में कई बार शादी कर चुके हैं. कार्तिक और नायरा चार बार सात फेरे चुके हैं. यानी शिवांगी जोशी को एक ही शो में चार बार दुल्हन बन चुकी हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, एक बार फिर दोनों का पुर्नमिलन दिखाया जाएगा.

Undefined
Kundali bhagya की 'प्रीता' से लेकर मौनी रॉय तक, trp के चक्‍कर में एक ही शो में कई बार शादी कर चुकी हैं ये एक्‍ट्रेसेस 9

‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) की प्रीता

जी टीवी के सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में मुख्‍य किरदार प्रीता यानी श्रद्धा आर्या भी की बार शो में सात फेरे ले चुके हैं. वो शो में करण लूथरा यानी धीरज धूपर निभा रहे हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्‍ट्री को फैंस खूब पसंद करते हैं. शो में प्रीता अब तक तीन बार शादी कर चुकी है. इनमें से एक शादी में प्रीता अपने मंगेतर के साथ सात फेरे नहीं ले पाई थी क्योंकि मंडप में ही उसे करण ने प्रपोज कर दिया था.

Undefined
Kundali bhagya की 'प्रीता' से लेकर मौनी रॉय तक, trp के चक्‍कर में एक ही शो में कई बार शादी कर चुकी हैं ये एक्‍ट्रेसेस 10

‘नागिन’ की शिवन्या (Mouni Roy)

एकता कपूर के सुपरनैचुरल सीरियल ‘नागिन’ के 2 सीजन में मौनी रॉय नजर आई थीं. उनकी खूबसूरती ने बरबस ही लोगों को आकर्षित किया. इस दौरान मौनी रॉय को भी ऑनस्‍क्रीन कई बार दुल्हन बनने का मौका मिला. पहले सीजन में एक बार तो दूसरे सीजन में मौनी रॉय 2 बार दुल्‍हन बनीं.

Undefined
Kundali bhagya की 'प्रीता' से लेकर मौनी रॉय तक, trp के चक्‍कर में एक ही शो में कई बार शादी कर चुकी हैं ये एक्‍ट्रेसेस 11

‘नागिन 5’की बानी (Surbhi Chandna)

नागिन के पांचवें सीजन में सुरभि चंदना मुख्‍य भूमिका में नजर आई थीं. उन्‍होंने शो में बानी के किरदार से लोगों का दिल जीता. नागिन 5 में बानी ने तीन बार शादी की थी. एक बार तो शादी करने के लिए बानी चांद पर ही जा पहुंची थी.

Undefined
Kundali bhagya की 'प्रीता' से लेकर मौनी रॉय तक, trp के चक्‍कर में एक ही शो में कई बार शादी कर चुकी हैं ये एक्‍ट्रेसेस 12

‘नागिन 3’ की बेला (Surbhi Jyoti)

इस लिस्ट में नागिन की बेला का भी नाम आता है. बेला का किरदार सुरभि ज्‍योति ने निभाया था जो सीजन 3 में नजर आई थीं. उन्‍होंने अपने पति को बचाने के लिए कई बार दुल्हन का जोड़ा पहना है. बेला ने शो में 4 बार सात फेरे लिए.

Undefined
Kundali bhagya की 'प्रीता' से लेकर मौनी रॉय तक, trp के चक्‍कर में एक ही शो में कई बार शादी कर चुकी हैं ये एक्‍ट्रेसेस 13

‘कसौटी जिंदगी के’ की प्रेरणा बजाज (Shweta Tiwari)

एकता कपूर के सुपरहिट शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभानेवाली श्‍वेता तिवारी ने रिकॉर्ड तोड़ चार बार शादी की थी. उनकी और अनुराग की शादी के ड्रामे ने लोगों का खूब ध्‍यान खींचा. दोनों की जोड़ी आज भी काफी फेमस हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel