17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Imlie Upcoming Episode : पूरे परिवार के सामने खुल जाएगा आदित्‍य इमली की शादी का सच, आयेगा बड़ा ट्विस्‍ट

imlie upcoming episode written update 4 feburary 2021 imlie restless aditya unfold his marriage truth bud : स्टार प्लस के सीरियल 'इमली' (Imlie) के आनेवाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्‍ट आने को तैयार है. जारी ट्रैक के अनुसार, वट सावित्री पूजा के दौरान, पूरा परिवार अनुष्ठान करने में व्यस्त होता है, इमली भी पूजा करती है. वह आदित्‍य की तसवीर सामने रखकर पूजा करती है.

Imlie Upcoming Episode : स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ (Imlie) के आनेवाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्‍ट आने को तैयार है. जारी ट्रैक के अनुसार, वट सावित्री पूजा के दौरान, पूरा परिवार अनुष्ठान करने में व्यस्त होता है, इमली भी पूजा करती है. वह आदित्‍य की तसवीर सामने रखकर पूजा करती है. इमली आदित्य की भलाई के लिए उपवास करती है क्योंकि वह उससे शादी कर चुकी है. लेकिन जब पूरा परिवार वापस लौटता है तो मालिनी की मां अनु उसकी मांग में सिंदूर देखकर चौंक जाती है.

वह गुस्‍से से अनु से पूछती है कि उसने सिंदूर क्‍यों लगाया है जबकि वो एक कुंवारी है. इमली कहती है कि उसने यूं ही सिंदूर लगा लिया था, लेकिन अनु यह मानने को तैयार नहीं होती. वो साफ साफ कहती है कि अगर उसने यूं ही सिंदूर लगाया है तो उसे पोंछ दे. वो ऐसा करने से मना करती है तो अनु कहती है कि वो खुद ही उसका सिंदूर पोंछ देगी.

इमली के प्रति अनु के हिंसक व्यवहार को देखकर आदित्य को बुरा लगता है. अनु रुकती नहीं है और आदित्य पूरी सच्चाई उजागर करने के लिए बेचैन हो जाता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि शो में आगे क्या होता है. क्‍या वो पूरे घरवालों को बता देगा कि पगडंडिया में आदित्‍य और इमली की जबरदस्‍ती शादी करवा दी गई थी. यह आदित्‍य की पत्‍नी मालिनी इस सच को बर्दाश्‍त कर पाएगी?

Also Read: हिना खान और करिश्‍मा तन्‍ना? मोनोकिनी में किसका लुक है बेस्‍ट, देखें नागिन एक्‍ट्रेस की ये दिलकश अदाएं

आपने देखा कि, आदित्‍य का रवैया इमली के प्रति थोड़ा नरम हुआ है. इमली में भी आदित्‍य के लिए वट सावित्री व्रत करती है जिसके बारे में आदित्‍य को पता चल जाता है. वह साफ साफ इमली से कहता है कि हमारी शादी एक मजबूरी है और वो सिर्फ और सिर्फ मालिनी से प्‍यार करता है. इमली यह सोचकर थोड़ा परेशान होती है, लेकिन कह देती है कि वो कभी भी मालिनी और आदित्‍य के बीच नहीं आना चाहती हैं.

वहीं, मालिनी के पापा को पता चल चुका है कि इमली उसी की बेटी है. वो अपनी मां को बताता है कि इमली उसकी पोती है. इधर अनु को पूरा शक है कि इमली और उसके पति में कुछ तो राज है क्‍यों‍कि जब भी वो उसके सामने आते हैं उनका रवैया बदल जाता है. वह दोनों की सच्‍चाई सामने लाने की कसम खाती है. क्‍या अनु को इमली की सच्‍चाई को पता चल पाएगा. क्‍या इमली को पता चल जाएगा कि मालिनी उसी की बहन है.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें