11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिना खान समंदर किनारे स्‍ट्रीपलैस स्‍वीमवेयर में आईं नजर, ये ड्रेस आपके बजट पर भी नहीं पड़ेगी भारी

hina khan strapless swimwear dress is perfect for beach party and vacation know price bud : टीवी की खूबसूरत एक्‍ट्रेस हिना खान (Hina Khan) फिलहाल किसी शो में नजर नहीं आ रही हैं, बावजूद इसके वो जानती हैं कि लाइमलाइट में कैसे रहना है. हिना इनदिनों मालदीव में वेकेशन इंज्‍वॉय कर रही हैं

Hina Khan strapless bikini cost : टीवी की खूबसूरत एक्‍ट्रेस हिना खान (Hina Khan) फिलहाल किसी शो में नजर नहीं आ रही हैं, बावजूद इसके वो जानती हैं कि लाइमलाइट में कैसे रहना है. हिना इनदिनों मालदीव में वेकेशन इंज्‍वॉय कर रही हैं और वहां से एक से बढ़कर एक फोटो शेयर कर फैंस को दीवाना बना रही हैं. उन्‍होंने हाल ही में कुछ तसवीरें पोस्‍ट की थी जिसमें वो स्‍ट्रीपलैस बिकिनी में नजर आई थीं. अब इस ड्रेस की कीमत सामने आ गई है. आप इसे आसानी से अपने वार्डरब का हिस्‍सा बना सकते हैं.

इन फोटोज में हिना खान स्ट्रैपलेस बिकिनी पहनी नजर आ रही हैं. एक्‍ट्रेस की ये वाइट और ब्लू कलर की स्टनिंग ड्रेस फैंस को बेहद पसंद आ रही है. इस ड्रेस में हिना खान अलग अलग पोज देती नजर आ रही हैं. उन्‍होंने हैट और सनग्‍लोसेस भी पहने हैं और ओपन हेयर में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अपने लुक को और आकर्षक बनाने के लिए उन्‍होंने गले में डबल लेयर्ड चेन पहना है. उनकी इन तसवीरों पर लोग जमकर प्‍यार बरसा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CMyx81ELuMe/एक्‍ट्रेस का ये स्विमवेयर Angel Croshet ब्रांड का है. इस बिकिनी सेट की खासियत यह है कि आप इस ऑफ शोल्‍डर टॉप को जींस या स्‍कर्ट के साथ टीपअप कर पहन सकते हैं. इस ड्रेस की कीमत 2350 रुपये है. आप इस ड्रेस से खुद को बीच पार्टी के लिए स्‍टाइलिंग कर सकते हैं. हिना खान की भी इन तसवीरों ने फैंस का ध्‍यान खींचा है.

हिना खान की इन तसवीरों पर न सिर्फ फैंस बल्कि सेलेब्‍स भी जमकर रिएक्‍ट कर रहे हैं. अंचित कौर ने उनकी तसवीर पर कमेंट करते हुए लिखा,’ आप ऐसे देखकर मुझे वेकेशन पर जाने का मूड कर रहा है.’ करिश्‍मा तन्‍न और आमना शरीफ ने भी उनकी तसवीर पर कमेंट किया है. हालां‍कि कई यूजर्स उन्‍हें ट्रोल भी कर रहे हैं और ऐसे कपड़े न पहनने की हिदायत दे रहे हैं.

Also Read: राम गोपाल वर्मा ने कंगना रनौत से मांगी माफी, बोले- मैं इस बात से सौ प्रतिशत सहमत…

बता दें कि हिना खान टीवी की सबसे चर्चित एक्‍ट्रेसेस में से एक हैं. उन्‍होंने ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है में अक्षरा के रोल और कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका के किरदार से लोगों का दिल जीता. इसके अलावा वो रियलिटी शो इंडियन आइडल, बिग बॉस 11 और खतरों के खिलाड़ी जैसे कई शोज का हिस्‍सा रह चुकी हैं. वो बिग बॉस 14 में भी तूफानी सीनियर के तौर पर दिखी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें