23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elvish Yadav बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी वापस देना चाहते हैं, बोले- ले लो वापस, हाथ जोड़ रहा हूं…

एल्विश यादव ने जबसे बिग बॉस ओटीटी 2 की चमचमाती ट्रॉफी जीती है, तबसे वह लाइमलाइट में बने रहते हैं. अब हालिया व्लॉग में विजेता ने अपनी ट्रॉफी लौटाने की बात कही. उन्होंने साझा किया कि ट्रॉफी सभी समस्याओं की जड़ है.

Undefined
Elvish yadav बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी वापस देना चाहते हैं, बोले- ले लो वापस, हाथ जोड़ रहा हूं... 10

एल्विश यादव का सुर्खियां बटोरना कोई नई बात नहीं है. बिग बॉस ओटीटी 2 की चमचमाती ट्रॉफी जीतने के बाद से वह हर तरफ चर्चा में हैं. इससे जहां एक ओर उनकी लोकप्रियता और फैन फॉलोइंग बढ़ी, वहीं दूसरी ओर वह विवादों को लेकर भी खबरों में रहे हैं.

Undefined
Elvish yadav बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी वापस देना चाहते हैं, बोले- ले लो वापस, हाथ जोड़ रहा हूं... 11

वर्तमान में, एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान नेगेटिव पीआर को लेकर विवाद में फंस गए हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाने वाले ट्रोलों की भरमार है.

Undefined
Elvish yadav बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी वापस देना चाहते हैं, बोले- ले लो वापस, हाथ जोड़ रहा हूं... 12

अब अपने हालिया ब्लॉग में एल्विश यादव ने साझा किया कि वह कई महीनों के बाद घर लौटे हैं. दर्शक उन्हें अपनी मां के साथ समय बिताते हुए देखते हैं.

Undefined
Elvish yadav बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी वापस देना चाहते हैं, बोले- ले लो वापस, हाथ जोड़ रहा हूं... 13

हालांकि, अचानक, वह पूछते हैं, “वो मेरा सामान कहां हैं?” फिर वह कमरे में चलते है और एक अलमारी के ऊपर से बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी नीचे लाते है और उसे हाथ में पकड़कर रिक्वेस्ट की कि इसे वापस ले लो और मुझे बख्श दो.

Undefined
Elvish yadav बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी वापस देना चाहते हैं, बोले- ले लो वापस, हाथ जोड़ रहा हूं... 14

उन्होंने साझा किया, “इससे ले लो भाई, मैंने ट्विटर पर पोस्ट देख लिया.” बात करते-करते वह ट्रॉफी अपनी मां को सौंप देते है, जो उनकी बात सुनकर हंस पड़ती है. फिर वह आगे कहते हैं, ”इसको कूरियर कराओ, हमारा पीछा छोड़ो भाई, हाथ जोड़ रहा हूं तुमलोग के आगे.”

Undefined
Elvish yadav बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी वापस देना चाहते हैं, बोले- ले लो वापस, हाथ जोड़ रहा हूं... 15

उनकी मां बीच में आती है और कहती है कि यह एक गिफ्ट है, इसलिए यह उनका है, लेकिन एल्विश का तर्क है, ”जो भी है, मुझे ना चाहिए बिग बॉस का कोई भी चीज़. क्या ही जिंदगी हो रखी है, हमें चाहिए सुकून, प्यार भरी जिंदगी जो पहले था मेरे.”

Undefined
Elvish yadav बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी वापस देना चाहते हैं, बोले- ले लो वापस, हाथ जोड़ रहा हूं... 16

इसके अलावा वह फिर से ट्रॉफी पकड़ते हैं और उस पर जो लिखा है, उसे पढ़ते हैं. उन्होंने साझा किया कि यह बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता लिखा है, जो रिकॉर्ड के लिए, वह है, लेकिन वह सभी ट्रोलिंग और नेगेटिव पीआर को रोकने के लिए ट्रॉफी देने के लिए तैयार हैं.

Undefined
Elvish yadav बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी वापस देना चाहते हैं, बोले- ले लो वापस, हाथ जोड़ रहा हूं... 17

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने निष्कर्ष निकाला, “ये चाहिए तो इसे अपने घर पे ले जाओ और ये सारी चीजें वापस ले जाओ, कृपया.”

Undefined
Elvish yadav बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी वापस देना चाहते हैं, बोले- ले लो वापस, हाथ जोड़ रहा हूं... 18

यह सब तब शुरू हुआ जब कुछ दिन पहले, एल्विश ने उल्लेख किया कि जिसे वह अपना भाई मानता था वह उसके खिलाफ नेगेटिव पीआर कर रहा था. एल्विश के फैंस तुरंत समझ गए कि वह अभिषेक मल्हान के बारे में बात कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें