7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 : अपने नये गाने को प्रमोट करने बिग बॉस हाउस पहुंची ध्‍वनि भानुशाली, सलमान थिरकने को मजबूर

dhvani bhanushali in bigg boss 14 weekend ka vaar episode to promote her blockbuster song nayan salman khan dance photos viral bud : बिग बॉस 14 'वीकेंड का वार' के आज के एपिसोड में नयी गेस्‍ट ध्‍वनि भानुशाली नजर आएंगी. वह इस मंच पर अपने नये गाने 'नयन' को प्रमोट करने आएंगी. ध्‍वनि का सॉन्‍ग कॉलेज रोमांस पर बेस्‍ड है. ध्‍वनि शो के होस्‍ट सलमान खान के साथ सेट पर जमकर मस्‍ती करनेवाली हैं.

बिग बॉस 14 ‘वीकेंड का वार’ के आज के एपिसोड में नयी गेस्‍ट ध्‍वनि भानुशाली नजर आएंगी. वह इस मंच पर अपने नये गाने ‘नयन’ को प्रमोट करने आएंगी. ध्‍वनि का सॉन्‍ग कॉलेज रोमांस पर बेस्‍ड है. ध्‍वनि शो के होस्‍ट सलमान खान के साथ सेट पर जमकर मस्‍ती करनेवाली हैं. इससे जुड़ी कुछ तसवीरें सामने आई है जो तेजी से वायरल हो रही है. इन तसवीरों में ध्‍वनि भानुशाली बेहद क्‍यूट और खूबसूरत लग रही हैं.

ध्‍वनि भानुशाली ने सलमान के साथ अपनी कुछ तसवीरें पोस्‍ट करते हुए ट्विटर पर लिखा,’ सलमान खान से ऐसे मिलना और उनके सामने परफॉर्म करना वाकई शानदार है. हमने सिंगल नयन सॉन्‍ग गाया और डांस भी किया. झे यह जानने के लिए प्रेरित किया गया कि उन्हें गीत बहुत पसंद है. हमें आज रात 9 बजे # बिगबॉस 14 पर मिलें.’

बता दें कि ‘नयन’ गाने को कम समय में ही जबरदस्‍त व्‍यूज मिल चुके हैं. टी-सीरीज के इस गाने को 8 दिसंबर को रिलीज किया गया था. कुछ दिनों में ही इस सॉन्‍ग को यूट्यूब पर 50मिलियन से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं. इस सॉन्‍ग को गाने के साथ साथ ध्‍वनि ने इस गाने पर एक्टिंग भी की है. इस गाने में उनका साथ निभाया सिंगर जुबिन नौटियाल ने. इस गाने पर फैंस जमकर प्‍यार बरसा रहे हैं.

Also Read: रवीना टंडन ने यश मुखाटे और शहनाज गिल के ‘साडा कुत्ता कुत्ता’ पर बनाया जबरदस्‍त VIDEO, क्‍या आपने देखा?

दूसरी तरफ कश्‍मीरा शाह का सफर आज घर से खत्‍म हो जाएगा. कश्‍मीरा घर के सबसे मजबूत खिलाड़ियों में से एक थे, उन्हें इस सप्ताह अर्शी खान, एजाज खान और रुबीना दिलैक के साथ नॉमिनेट किया गया था. कम वोटों के कारण कश्‍मीरा को बाहर का रास्‍ता दिखाया गया है. वहीं घरवालों ने सलमान के सामने एकदूसरे को तमीज से बात करने की नसीहत दी.

शो में कश्‍मीरा की जर्नी इस बार कम रही, लेकिन निक्की तंबोली के साथ उनकी लड़ाई ने लोगों का ध्‍यान खींचा. इस वजह से व‍ह निगेटिव दिखीं. उन्‍होंने निक्‍की और मनु पंजाबी की बातचीत पर भी कमेंट किया. राखी सावंत और निक्‍की के बीच भी गहमा-गहमी देखने को मिली. वहीं उनकी घर में राखी सावंत और अर्शी खान के साथ खास बान्डिंग देखने को मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें