18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का नया ट्विटर अकाउंट भी हुआ सस्पेंड, कल ही शुरू किया था…

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का नया ट्विटर अकाउंट भी संस्‍पेंड कर दिया गया है. अभिजीत ने कल (मंगलवार) ही माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर पर अपना अकाउंट खोला था. लेकिन नया अकाउंट शुरू करने के कुछ ही घंटों के अंदर ही ट्विटर ने उनके इस अकाउंट को भी संस्‍पेंड कर दिया. उन्‍होंने एक वीडियो पोस्‍ट किया था और […]

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का नया ट्विटर अकाउंट भी संस्‍पेंड कर दिया गया है. अभिजीत ने कल (मंगलवार) ही माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर पर अपना अकाउंट खोला था. लेकिन नया अकाउंट शुरू करने के कुछ ही घंटों के अंदर ही ट्विटर ने उनके इस अकाउंट को भी संस्‍पेंड कर दिया. उन्‍होंने एक वीडियो पोस्‍ट किया था और कहा था कि उनकी आवाज को दबाया जा रहा है. वे वीडियो में कहते नजर आये थे कि इस वीडियो में वे आगे कह रहे हैं कि,’ मैं उन आवाजों के खिलाफ हूं, जो देश के खिलाफ नारा लगाते हैं.

उन्‍होंने आगे यह भी कहा था कि,’ जो इंडियन आर्मी के खिलाफ नारा लगाते हैं. आप सब, हम सब एकसाथ हैं. मेरा ये ट्विटर मैंने अभी शुरू किया है. जब तक मेरा वेरीफाइड ट्विटर फिर से एक्टिव नहीं होता, तब तक आप मुझे बस इसी ट्विटर अकाउंट पर फॉलो कीजिये, बाकी सब फेक है, जो मुझे नुकसान पहुंचा रहे हैं.’ गौरतलब है कि सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं द्वारा 58 वर्षीय गायक के खिलाफ ‘अनुचित’ और ‘अपमानजनक’ भाषा का प्रयोग करने की शिकायत के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने यह कदम उठाया था.

पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कई अपमानजनक ट्वीट करने के लिए गायक की काफी आलोचना हुई थी. स्वाति ने पिछले वर्ष जुलाई में उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत पर वह गिरफ्तार हुए थे. जमानत पर रिहा होते ही गायक रोने लगे थे.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने महिला ट्विटर उपयोगकर्ताओं का अपमान किया था जब भद्दे ट्वीट के लिए उसने उनकी खिंचाई की थी. तब अभिजीत ने लिखा था, ‘आप मैडम पाक. अपना पिंजडा नंबर बताइए? वहां आ जाउंगा… पसंदीदा पोज दूंगा.’ बहरहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका कि ट्विटर ने अकाउंट स्थायी रुप से बंद किया है या अस्थायी रुप से. इस बाबत अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि उनका अकांउट बंद कराने में ‘‘लेखिका अरुंधति राय और जेएनयू का समर्थन करने वाले लोग’ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें