मुंबई:हॉलीवुड फिल्म ‘द मपेट्स’ के निर्देशक जेम्स बॉबिन बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ काम करना चाहते हैं. बॉलीवुड में उनकी पसंद अमिताभ बच्चन और इरफान खान जैसे कलाकार है. बॉबिन अब अपनी नई फिल्म ‘मपेट्स मोस्ट वॉन्टेड’ के प्रदर्शन के लिए तैयार हैं, जो ‘मपेट्स मोस्ट वॉन्टेड’ का सीक्वेल है.
बॉबिन अपनी नई फिल्म के जरिये भारतीय सिनेप्रेमियों को मौज-मस्ती और गीत संगीत में सराबोर कर देना चाहते हैं. उन्होंने एक ई-मेल साक्षात्कार में कुछ बातें साझा कीं. लॉस एंजिलिस में रहने वाले बॉबिन ने बताया कि ‘मपेट्स मोस्ट वॉन्टेड’ बनाने का विचार उनके दिमाग में कहां से आया. फिल्म अमेरिका और भारत में इस शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही है.