मुंबई : इस साल कीबहुप्रतीक्षित फिल्म बाहुबली-2के बारे में खबरहै कि फिल्म कीरिलीज से ठीक पहले इसके कुछ खास सीन लीक हो गये हैं. इनमें प्रभास का इंट्रोडक्शन सीन और कई तसवीरें शामिल हैं. बताया जा रहा है कि यह सब इंटरनेट पर पहले ही वायरल हो गया है. इस विवाद पर बात करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर ने कहा कि अभी तक फिल्म की कोई स्क्रीनिंग नहीं की गयी है.
इस बारे में फिल्म के प्रोड्यूसर शोबू ने जानकारी दी कि अलग-अलग देशों के सेंसर बोर्ड के अलावा फिल्म की स्क्रीनिंग अभी तक किसी के सामने नहीं हुई है. खबर है कि फिल्म के सीन लीक करने वाले के बारे में पता लगाना अभी बाकी है. प्रोड्यूसर के बयान से साफ है कि उन्होंने फिल्म के लीक होने के बारे में बात नहीं की है. उन्होंने केवल यह बताया है कि फिल्म की स्क्रीनिंग अभी तक कहीं नहीं हुई है.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल एक वीडियो ऑनलाइन लीक हुआ था, जिसमें प्रभास और अनुष्का शर्मा अपनीसेना को युद्ध के लिए तैयार कर रहे थे. बताया जा रहा था कि यह किसी अंदर के स्टाफ का काम था. इसके बाद उसे पकड़ लिया गया था. बता दें कि इसके बाद एडिटिंग वाली जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये थे, ताकि फिल्म की फुटेज से किसी तरह की छेड़छाड़ ना की जा सके.
गौरतलब है कि फिल्म के पहले वीकेंड की लगबग सारी टिकटें बुक हो गई हैं. कुछ ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, बाहुबली 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म हो सकती है. फिल्म दुनिया भर के 9000 स्क्रीन्स में रिलीज होने वाली है.