25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 साल बाद मंच पर आईं चित्रा सिंह, लेकिन गा न सकीं…

वाराणसी: मशहूर गजल गायिका चित्रा सिंह के प्रशंसक तब निराश हो गए जब चित्रा संकट मोचन संगीत समारोह के मंच पर पहुंचीं लेकिन अस्वस्थ्ता के कारण गा न सकीं और मंच से उतर आईं. उन्हें शनिवार की रात संकट मोचन संगीत समारोह की पहली निशा में अपनी प्रस्तुति देनी थी.कार्यक्रम के अनुसार, पं. विश्वनाथ के […]

वाराणसी: मशहूर गजल गायिका चित्रा सिंह के प्रशंसक तब निराश हो गए जब चित्रा संकट मोचन संगीत समारोह के मंच पर पहुंचीं लेकिन अस्वस्थ्ता के कारण गा न सकीं और मंच से उतर आईं. उन्हें शनिवार की रात संकट मोचन संगीत समारोह की पहली निशा में अपनी प्रस्तुति देनी थी.कार्यक्रम के अनुसार, पं. विश्वनाथ के गायन के बाद चित्रा सिंह मंच पर पहुंचीं। संकट मोचन के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र ने उनको स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.

चित्रा ने हनुमान जी को हाथ जोड़ते हुए कहा कि अस्वस्थता के कारण गाना तो बंद हो गया है. जिंदा रही तो अगले साल इसी मंच से गाऊंगी. बहुत कुरेदने के बाद भी वह गा न सकीं और माइक लौटा दिया. संकट मोचन के महंत ने प्रेरित भी किया. उन्होंने कहा कि हनुमान जी की कृपा होगी तो चित्रा सिंह जरुर गाएंगी. इस पर उनकी आंखों से आंसू आ गए और वह मंच से नीचे उतर आईं.

परिसर में उपस्थित लोगों ने हनुमान जी का जयकारा लगा कर चित्रा सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मशहूर गजल गायक दिवंगत जगजीत सिंह की पत्नी और अपने वक्त की मशहूर गजल गायिका चित्रा सिंह 27 साल बाद किसी मंच पर अपनी प्रस्तुति देने वाली थीं.

बता दें कि साल 1990 में एक हादसे में अपने जवान बेटे की मौत के बाद जगजीत सिंह और चित्रा सिंह ने गाना छोड़ दिया था. दोनों को गहरा सदमा पहुंचा था. कुछ सालों बाद जगजीत सिंह तो गायकी के क्षेत्र में धीरे-धीरे लौट आये लेकिन चित्रा सिंह ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी और यह भी ऐलान किया था कि वो आगे नहीं गायेंगी और न‍ ही किसी गाने की रिर्कांडिंग करेंगी. संकट मोचन मंदिर में हो रहे संगीत समारोह से वह एक बार फिर मंच गायिकी की शुरुआत करने जा रही थीं, लेकिन गा न सकीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें