एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ के चाहनेवालों के लिए खुशखबरी है. फिल्म का पहला पार्ट ‘बाहुबली- द बिगिनिंग’ आज फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म इंडिया के एक हजार स्क्रिन्स पर रिलीज हो रही है. इसकी जानकारी खुद ‘बाहुबली’ के ऑफिशियल ट्विटर अकांउट पर दी गई है. जो दर्शक बड़े पर्दे पर ‘बाहुबली- द बिगिनिंग’ नहीं देख पाये थे उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है.
‘बाहुबली- द कंक्लूज़न’ इसी महीने रिलीज होने को तैयार है. ऐसे में निमार्ताओं ने फिल्म के पहले पार्ट को फिर से रिलीज कर दिया है ताकि इसकी कहानी फिर से ताजा हो जाये. दर्शक बड़ी बेसब्री से दूसरे पार्ट का भी इंतजार कर रहे है. फिल्म की शूटिंग के दौरान निमार्ताओं ने सेट पर मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाया गया था ताकि फिल्म से जुड़ी कोई भी चीज लीक न हो.
So glad that good cinema has room for a healthy re-run!! @karanjohar @Shobu_ #Anil pic.twitter.com/jY2oa6ubqd
— Apoorva Mehta (@apoorvamehta18) April 6, 2017
हिंदी सिनेमा के दर्शक अगर अपनी मैमोरी को 2 साल पहले ले जायें, तो ‘बाहुबली’ 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करनेवाली किसी भी भाषा की पहली डब फिल्म बन गई. ‘बाहुबली’ के हिंदी संस्करण ने लगभग 120 करोड़ रुपये की कमाई की थी जबकि फिल्म का कुल कलेक्शन 600 करोड़ रुपये का रहा है. ‘बाहुबली’ के हिंदी संस्करण को करण जौहर ने प्रेजेंट किया था.
पिछले दिनों ऐसी भी खबरें थी कि फिल्म के क्लाईमेक्स वाला सीन लीक हो गया है. इसके बाद फिल्म के चार क्लाईमेक्स शूट किये गये. ‘बाहुबली- द कंक्लूज़न’ का इस साल की बड़ी रिलीज माना जा रहा है. फिल्म में इस रहस्य से पर्दा उठेगा कि आखिर ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’?