चेन्नई: फिल्म निर्देशक बनने की महत्वाकांक्षा रखने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 20 मई से छह दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.
इवेंटा साउथइंडिया प्रोडक्शंस के प्रमुख रवीचंद्रन ने कहा, ‘‘चेन्नई महिला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (सीडब्ल्यूएफएफ) महिलाओं द्वारा निर्मित फिल्मों को प्रोत्साहित करेगा. जहां तक फिल्म उद्योग का सवाल है तो इसमें महिलाओं को प्रतिभा दिखाने के लिए एक लंबा सफर तय करना है.’’ उन्होंने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में फिल्मों को पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे जिसका फैसला एक निर्णायक मंडल करेगा जिसमें फिल्म समीक्षक मदन, थिएटर कलाकार ‘‘क्रेजी’’ मोहन, फिल्म निर्देश जे एस नंदिनी, प्रिय और किरुतिगा उदयनिधि शामिल होंगे.