मुंबई: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बॉलीवुड के सितारों ने महिलाओं द्वारा प्रतिदिन किए जाने वाले त्याग की आज प्रशंसा की और उनके सशक्तिकरण की कामना की.
शाहरुख खान, शबाना आजमी, अभिषेक बच्चन, बिपाशा बसु और मधुर भंडारकर ने ट्विटर पर महिलाओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया. शाहरख ने ट्वीट किया, ‘‘ एरिक क्लिप्टन ने सभी बहनों, बेटियों और मांओं के लिए बिल्कुल सही कहा है ‘‘ यू लुक वंडरफुल टुनाइट’’.शबाना ने कहा, ‘‘ महिला दिवस पर हम उन सभी महिलाओं को सलाम करती हैं जिनके कार्यों ने समानता एवं न्याय के हमारे संघर्ष में हमें ताकत दी है.’’ भंडारकर ने लिखा, ‘‘ मां से लेकर पत्नी , बहन और बेटी तक ,जीवन के किसी भी चरण में महिलाओं के बिना जीवन का वजूद नहीं है. महिला दिवस की शुभकामनाएं.’’
बिपाशा ने कहा, ‘‘ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को मेरी शुभकामनाएं. खुद को प्रेम करना हर महिला के जीवन का फलसफा होना चाहिए.’’ अभिषेक ने ट्वीट किया, ‘‘ मुझे लगता है कि लड़कियों और महिलाओं को हर जगह समान अवसर और सुरक्षा का अधिकार है.’’ इसके अलावा अनुपम खेर, सुभाष घई, मनोज बाजपेयी और अजरुन रामपाल ने भी महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं.