मुंबई : साल 2015 की सुपरहिट फ़िल्म ‘बाहुबली’ के सीक्वल ‘बाहुबली-2’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. वे यह जानने को इच्छुक हैं कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा…
फिल्म रिलीज होने के पहले गुरुवार को यू ट्यूब पर धर्मा प्रोडक्शन ने अपनी आने वाली फ़िल्म ‘बाहुबली-2’ का ट्रेलर लांच किया. लॉन्चिंग के 24 घंटे के अंदर ही व्यू के मामले में ट्रेलर ने इतिहास रच दिया है.
ट्रेलर लॉन्चिंग को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं लेकिन बाहुबली के इस ज़बरदस्त ट्रेलर को हिंदी में एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा लिया. तेलगु प्रोमो को अभी तक 1.5 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं.
डायरेक्टर एसएस राजामौली की मानें तो सभी भाषाओं को जोड़ कर 50 मिलियन ( 5 करोड़) लोग बाहुबली के ट्रेलर को देख चुके हैं.
आपको बता दें कि ट्रेलर 4 भाषाओं में जारी किया गया है. इस संबंध में डायरेक्टर एसएस राजामौली ने ट्वीट किया कि….
50 Million cumulative views of our trailer, across all languages, on YT & FB. The most viewed Indian movie trailer in 24hours. #BB2Storm pic.twitter.com/BPSwQbTzzb
— rajamouli ss (@ssrajamouli) March 17, 2017
गौर हो कि एसएस राजामौली डायरेक्टिड Bahubali- The Conclusion 28 अप्रैल को रिलीज़ होगी. पार्ट-2 में भी पुराने किरदार देखने को मिलेंगे. प्रभास, राणा डग्गूबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज और राम्या कृष्णन लीड कास्ट का हिस्सा हैं.