मुंबई: कॉपीराइट उल्लंघन के आरोपों से संबंधित याचिका पर सुनवाई करते हुए बंबई उच्च न्यायालय ने कंगना रनौत अभिनीत ‘रंगून’ के निर्माता-निर्देशक विशाल भारद्वाज को मामले का अंतिम निपटान होने तक दो करोड़ रुपये की बैंक गारंटी देने का निर्देश देते हुए फिल्म के सशर्त रिलीज की आज मंजूरी दे दी.
फिल्म आज रिलीज हो रही है. फिल्म निर्माता कंपनी नाडिया मूवीटोन प्राइवेट लिमिटेड ने भारद्वाज के खिलाफ मुकदमा दायर करते हुए इस आधार पर ‘रंगून’ के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी कि फिल्म में कथित रुप से 1935 में आयी उनकी फिल्म ‘हंटरवाली’ की पटकथा की नकल की गयी है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री मैरी ऐन इवान्स ने ‘फियरलेस नाडिया’ का किरदार निभाया था.
न्यायमूर्ति के आर श्रीराम ने कहा, ‘याचिका का अंतिम निपटान होने तक, ‘रंगून’ के निर्माताओं को उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार के पास दो करोड रपये की बैंक गारंटी जमा करने का निर्देश दिया जाता है. यह किसी के भी साथ पक्षपात नहीं है.’
न्यायाधीश ने कहा कि विस्तृत आदेश 27 फरवरी तक अपलोड कर दिया जाएगा. नाडिया मूवीटोन का कहना है कि ‘रंगून’ में मैरी के किरदार और साथ ही उनके संवादों की नकल की गयी है. ‘फिल्म में कंगना ना केवल मैरी जैसे कपडे पहने हुए हैं, बल्कि उनका तकियाकलाम ‘ब्लडी हेल’ भी बोल रही हैं.’
दूसरी तरफ, विशाल के वकील रवि कदम ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि यह कॉपीराइट उल्लंघन का मामला नहीं है. उन्होंने कहा कि पटकथा मौलिक है तथा यह फिल्मकार और उनकी टीम की कई साल की कडी मेहनत एवं शोध का नतीजा है.
फिल्म में कंगना के अलावा शाहिद कपूर और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में हैं.