वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई फिल्म गुंडे ने 100 करोड़ी क्लब में इंट्रीकरली है. भारत और विश्वभर में कमाई को मिलाकर फिल्म ने 100 करोड़ का कारोबार किया है. गुंडे ने फिल्म के प्रर्दशन के पहले दिन 15.5 करो़ड रूपये की शानदार कमाई की है.
इस फिल्म ने अब तक भारतीय बाजारों में लगभग 82 करो़ड जबकि ओवरसीज मे 18 करोड रूपये की कमाई की है. इस तरह गुंडे ने कुल मिलाकर 100 करो़ड रूपये की कमाई कर ली है.
गुंडे ऎसे तो रोमांस पर आधारित फिल्म नहीं थी लेकिन इसे दर्शकों का जबरदस्त सर्मथन मिला है.गुंडे देश भर मे लगभग 2800 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. इसके पूर्व इस वर्ष सलमान खान की फिल्म "जय हो" ने टिकट खिडकी पर 100 करोड रूपये की कमाई की है. गुंडे में रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म बांग्लादेश विभाजन के दौरान दो रिफ्यूजियों की कहानी बयां करती है. जो कानून व्यवस्था के खिलाफ जाकर कोयला तस्कर बन जाते हैं.