सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री जायरा वसीम को लेकर सोशल मीडिया पर दंगल छिड़ गया है. अब ‘दंगल’ में जायरा के पिता का किरदार निभा चुके सुपरस्टार आमिर खान उनके समर्थन में उतर आये हैं.
आमिर का कहना है,’ मैं समझ सकता हूं और कल्पना भी कर सकता हूं कि ये बयान किस वजह से जारी करना पड़ा. जायरा मैं तुम्हें बताना चाहता हूं हम सब तुम्हारे हैं. आप जैसी खूबसूरत, प्रतिभावान और मेहनती बच्ची सिर्फ भारत के लिए ही नहीं दुनिया के लिए रोल मॉडल है.’
https://twitter.com/aamir_khan/status/821245282746646528
उन्होंने लिखा,’ आप मेरे लिए भी जरूर एक रोल मॉडल है.’ साथ ही आमिर ने लोगों से अपील की,’ मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूं के आप जायरा को अकेला छोड़ दें और इस बात का ध्यान रखें कि वो सिर्फ 16 साल की बच्ची है जो अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा कर रही है.’
दरअसल जायरा ने कुछ दिनों पहले ही महबूबा से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री के साथ बैठक की तस्वीर वायरल होने के बाद से ही श्रीनगर की रहने वाली जायरा को सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर ट्रोल किया. कुछ अलगाववादी उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे.
जायरा ने अब यह ‘माफीनामा’ हटा दिया है. उन्होंने लिखा था,’ हाल ही के दिनों में मैं जिन लोगों से मिली हूं, उससे कुछ लोगों को बुरा लगा है. मैं उन लोगों से माफी मांगती हूं. मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं उनकी भावनाओं की कद्र करती हूं.’
वहीं जायरा को बॉलीवुड की कई हस्तियों का समर्थन मिला है. जावेद अख्तर ने लिखा,’ जो लोग छत पर खड़े होकर आजादी चिल्लाते हैं, वे दूसरों की आजादी की कोई परवाह नहीं करते. बेचारी जायरा वसीम को अपनी सफलता के लिए माफी मांगनी पड़ी है.’ शर्मनाक.’
अभिनेता अनुपम खेर ने उन्हें अपना रोल मॉडल बताते हुए लिखा,’ डियर जायरा वसीम, आपका माफीनामा दुखद है लेकिन हिम्मत भरा है. यह उन लोगों की कायरता को सामने लाता है जिन्होंने आपको इसे लिखने पर मजबूर किया. आप मेरी रोल मॉडल हो.’
रेसलर गीता फोगट ने भी जायरा के समर्थन में लिखा,’ हमें तुम पर गर्व है. चिंता की कोई बात नहीं डटकर खड़े रहो.’ गीता फोगट की बहन बबीता फोगट ने लिखा,’ हम भी यहां तक कई मुसीबतों का पार कर पहुंचे हैं. जायरा को बताना चाहूंगी उसे डरने की जरूरत नहीं है, देश उसके साथ है.’