मुंबई: प्रसिद्ध संगीतकार विशाल ददलानी ने आज इन खबरों को खारिज कर दिया कि फिल्म ‘बेफिक्रे’ के गीत ‘नशे सी चढ़ गयी’ की धुन को उन्होंने नकल करके बनाया है. उन्होंने कहा कि इस धुन का किसी और गीत जैसा होना महज एक विचित्र संयोग है.
आदित्य चोपडा के निर्देशन में बनी ‘बेफिक्रे’ का यह गीत 2016 के प्रसिद्ध गीतों में शुमार रहा लेकिन लोगों ने इस गीत की धुन को जापानी ऐनिमेटिड श्रृंखला के ‘जुंजुओ रोमांटिका’ जैसा बताया है. संगीतकार-गायक ददलानी ने कहा उन्होंने पहली बार कुछ हफ्ते पहले यह गीत सुना था.
प्रसिद्ध संगीतकार जोडी विशाल शेखर के विशाल ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जवाब में अपने ब्लॉग के जरिये लिखा, ‘17 साल में कोई धुन नकल करके नहीं बनाई है. ना ही ऐसा अब करने वाला हूं.’
उन्होंने आगे कहा,’ यह अजीब और विचित्र सा संयोग है लेकिन मैं कुछ भी कहूंगा तो थोडा बचाव वाली बात लगेगी इसलिए मैं ऐसी कोई कोशिश नहीं करने वाला. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि दोनों गानों की पहली लाइन की धुन एक जैसी है.’
उन्होंने फिर कहा, ‘अगर हमने पहले इसे सुना होता तो हम अपनी धुन को बदल देते. लेकिन हमारी सोच साफ है.’ 43 वर्षीय ददलानी ने कहा कि कई संगीतकार हैं जो जब-तब उनकी धुनों की नकल करते हैं लेकिन उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया और ना कभी ऐसा करेंगे.