कोलकाता : बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर ने क्राउड सोर्सिंग पोर्टल (भीड़ से धन एकत्र करने वाला पोर्टल) ‘केट्टो’ के लिए पिछले एक साल में उन्होंने 45 लाख रुपये से अधिक की रकम जुटाकर मदद की. यह पोर्टल वेश्यावृत्ति की शिकार किसी महिला की बेटी के पुनर्वास जैसे कार्य के साथ शीतकालीन ओलंपिक के लिए किसी गरीब खिलाड़ी को भी प्रायोजित कर रहा है. कपूर (36) ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘कई ऐसे लोग हैं जो समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं और आज के समय में इसे करने के लिए तकनीक एक अच्छा माध्यम बन गया है.’’ क्राउड सोर्सिंग के जरिए लोगों का बड़ा समूह विशेष ऑनलाइन समुदाय अपना योगदान देता है.
अभिनेता ने बताया कि उन्हें गर्व है कि उन्होंने हाल ही में खिलाड़ी शिव केशवन के लिए खेल के उपकरण खरीदने के लिए दस लाख रुपये की रकम जुटाई ताकि वह इस महीने रुस में चल रहे शीतकालीन ओलंपिक का हिस्सा बन सके. इस पोर्टल ने हाल ही में वेश्यावृत्ति की शिकार एक महिला की बेटी की अमेरिका जाने में भी वित्तीय मदद दी थी ताकि वह अमेरिका जाकर अपनी छात्रवृत्ति हासिल कर सके.केट्टो में उनके सहयोगी वरुण सेठ ने बताया कि पिछले साल शिक्षा, बच्चे और महिला सशक्तिकरण जैसे 18 विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए 45 लाख रुपए से अधिक की रकम जुटाई गई. सेठ ने बताया कि रकम जुटाने के लिए कुणाल सार्वजनिक तौर पर अपनी अभिनेता की छवि पेश करते हैं. वे हमारे ब्रैंड एम्बैसडर की तरह भी हैं.