धर्मा प्रोडक्शंस की फ़िल्म ’2 स्टेट्स’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. फ़िल्म के टाइटल की झलक इस पोस्टर में भी दिखती है.पोस्टर की बैकग्राउंड में भारत का नक्शा है. नक्शे की नॉर्थ डायरेक्शन में फ़िल्म के हीरो अर्जुन कपूर को दिखाया गया है, जबकि साउथ डायरेक्शन में आलिया भट्ट हैं.
दोनों ने एक-दूसरे की तरफ हाथ बढ़ाए हुए हैं.फिल्म की कहानी एक पंजाबी लड़के की है,जिसे तमिल लड़की से प्यार हो जाता है और फिर शुरू होता है दो राज्यों के अलग-अलग कल्चर का टकराव. यानी एक दूजे के लिए जैसी हिट कहानी के लिए तैयार रहें.
फ़िल्म 2009 में आए चेतन भगत के नॉवल2 स्टेट्सका सिनेमेटिक रिप्रेजेंटेशन है. फिल्म को अभिषेक वर्मा ने डायरेक्ट किया है और यह 18 अप्रैल को रिलीज होगी.