मुंबई: ओम पुरी ने निधन से पूरा सिनेमा जगत सदमे हैं. दुख इस बात का है कि वो अचानक कैसे चले गए. ओम पुरी ‘रामभजन जिंदाबाद’ की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म के निर्माता ख़ालिद किदवई ने ओम पुरी की मौत से पहले उनके संग बिताई आखिरी शाम के बारे में बताया.
ख़ालिद ने बताया,’ कल (गुरुवार) को उनका इंटरव्यू था. लेकिन बीच में ही उन्होंने मना कर दिया. शाम को फोन कर घर बुलाया था. मैं साढ़े 5 बजे ओम पुरी के घर पर गया था. वहां उनका एक इंटरव्यू चल रहा था. इंटरव्यू खत्म करने के बाद उन्होंने कहा उन्हें पार्टी में जाना है.’
ख़ालिद ने आगे बताया,’ उन्होंने मुझे साथ चलने के लिए कहा. जब मैंने असर्थता जताई तो उन्होंने गाड़ी से छोड़ने को कहा. वहां से पहले वो ‘त्रिशूल’ (बिल्डिंग का नाम) गये, जहां नंदिता (ओम पुरी की पत्नी जो उनसे अलग रह रही हैं) रहती हैं.’
ख़ालिद ने बताया कि नंदिता से उनकी काफी बहस हुई. वे बेटे ईशान से मिलने गये थे. नीचे उतरकर उन्होंने ईशान को फोन किया लेकिन वो किसी पार्टी में था. उन्होंने गाड़ी में उसका वेट भी किया. इस बीच उन्होंने ड्रिंक भी लिया. इसके बाद वो मुझे लेकर मनोज पाहवा के घर ले गये. वहां भी पैसों को लेकर किसी से उनकी फोन पर बहस हुई.
ख़ालिद कहते हैं,’ मैं बाहर था. मुझे नहीं पता उनकी बहस किससे हो रही थी. जब वो बाहर आये काफी भावुक थे. फिर मैंने उन्हें घर छोड़ा तो रास्ते में देखा उनका पर्स मेरी ही कार में रह गया है. पर्स के लिए मैंने सुबह उनके ड्राईवर मिश्रा को फोन किया तो पता चला कि वो दरवाजा नहीं खोल रहे हैं.’ इसके बाद ओम पुरी की मौत की खबर सामने आई.
ओम पुरी के अंतिम संस्कार में सिनेमा जगत की कई हस्तियां मौजूद थीं. अभिनेता शशि कपूर, अमिताभ बच्चन, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, इरफान, गुलजार, अभिषेक चौबे, राहुल ढोलकिया, मनोज बाजपेयी, केतन मेहता, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज कपूर, रमेश सिप्पी, श्याम बेनेगल, सुधीर मिश्रा, पीयूष मिश्रा तथा कई अन्य लोगों ने पुरी को श्रद्धांजलि अर्पित की.