17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेश भट्ट हो गए बेटी आलिया के एक्टिंग के फैन

मुंबई:निर्माता निर्देशक महेश भट्ट अपनी बेटी आलिया भट्ट के अभिनय को फिल्म हाईवे में देखकर उनके फैन हो गए हैं.महेश भट्ट ने कहा कि मैंने ‘हाईवे’ में आलिया को देखा. आलिया आपको अपनी निष्कपटता से गदगद कर देती है. उसका सफर शुरू हो गया है. ये आलिया की ‘अर्थ’ है. ‘हाईवे’ आलिया की फिल्मोग्राफी को […]

मुंबई:निर्माता निर्देशक महेश भट्ट अपनी बेटी आलिया भट्ट के अभिनय को फिल्म हाईवे में देखकर उनके फैन हो गए हैं.महेश भट्ट ने कहा कि मैंने ‘हाईवे’ में आलिया को देखा. आलिया आपको अपनी निष्कपटता से गदगद कर देती है. उसका सफर शुरू हो गया है. ये आलिया की ‘अर्थ’ है.

‘हाईवे’ आलिया की फिल्मोग्राफी को चमका देगी. ये एक उत्कृष्ट फिल्म है. इम्तियाज अली आपको अपनी सादगी से हिला देते हैं. ये कठोर और सच्चाईपूर्ण है.

बॉलीवुड हस्तियों ने नवोदित अभिनेत्री आलिया भट्ट की दूसरी फिल्म ‘हाईवे’ में उनकी भूमिका की तारीफ की और सलाह दी है कि लोगों को यह फिल्म जरुर देखनी चाहिए. इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित ‘हाईवे’ आज सिनेमाघरों में लगी है. इसमें रणदीप हुड्डा भी अहम किरदार में है.

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के साथ हिंदी फिल्मों में आलिया को लाने वाले करण जाैहर ने कहा, ‘‘जब मैंने ‘हाईवे’ देखी तो मुङो एक अभिभावक की तरह गर्व हुआ. आलिया भट्ट असाधारण हैं.’’ आलिया के साथ ही फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्र ने उन्हें शुभकामनाएं दीं.सिद्धार्थ ने ट्वीट किया, ‘‘कल हाईवे में मेरी राधा को जरुरी देखें. आलिया को शुभकामना.’’ निर्देशक पुनीत मल्होत्राने कहा, ‘‘आलिया के साथ केवल एक बार काम किया और हैरान रह गया. फिर मैंने कल रात ‘हाईवे’ देखी. कृपया इसे देखें.’’

अभिनेता-फिल्मकार शेखर कपूर ने भी फिल्म निर्देशक और सभी कलाकारों की तारीफ की. अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्र ने भी आलिया की तारीफ की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें