मुंबई :दबंग गर्ल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तेवर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान की फिल्म दबंग से बॉलिवुड में धमाकेदार इंट्री की थी. जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. शूटिंग को लेकर उनका कहना है कि ‘घर से शूटिंग की जगह के बीच की दूरी कभी न खत्म होने वाली दिखती है.
उन्होंने कहा कि मुझे लगता हौ कि ‘मानो मैं भारत दर्शन पर हूं.’ इस बात का पता चला सोनाक्षी के ट्वीट से उन्होंने रविवार को ट्वीट किया कि ‘सुप्रभात! मधुरा में धुंध से भरी सर्द सुबह. मैं ‘तेवर’ की शूटिंग के लिए जा रही हूं. इस फिल्म के शूटिंग स्थल की दूरी कभी न खत्म होने वाली लगती है. मानो मैं भारत दर्शन पर हूं.’
वहीं अपनी और सलमान खान के बीच चल रही खटास की खबर का सोनाक्षी ने खंडन किया है. सोनाक्षी ने कहा, ‘दोस्तो, आप ‘मिस मालिनी’ टाइप गॉसिप पर भरोसा न करें और इन बातों को सीरियस ने लें और न ही चिंता करें. सलमान और मेरे बीच सब ठीक है.’